Guna Murder Case: महिला की हत्या कर शव के 3 टुकड़े किए, मामले को लेकर पुलिस का बड़ा दावा
Guna Murder Case: गुना। चांचौड़ा बीनागंज क्षेत्र के खातोली गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी राशन की दुकान के परिसर में स्थानीय ग्रामीणों को तीन बोरे दिखाई दिए। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां तीनों बोरों को खोल कर देखा गया तो उनमें किसी महिला के शव के तीन अलग-अलग टुकड़े रखे हुए थे।
एक बोरे में सिर और बाकी में शरीर के दूसरे हिस्से थे
पुलिस ने बताया कि तीनों बोरों में एक ही महिला के शव के टुकड़े थे। एक बोरे में शव था तथा दो अन्य बोरों में भी शरीर के ही अलग-अलग अंग थे। शव ज्यादा पुराना नहीं बताया जा रहा है। शुरुआती तौर पर लग रहा है कि कुछ घंटों पहले ही घटना को अंजाम दिया गया हो। महिला की पहचान हो गई है और पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस ने दावा किया, किसी दूसरी जगह हुआ था मर्डर
इस हत्या की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि महिला का हाल ही मर्डर किया गया है। किसी अन्य स्थान पर उसकी हत्या कर उसके शव को बोरों में भर कर यहां डाला गया है। अभी महिला की मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: