Guna news: एमपी में 94 हजार स्कूलों के बंद के फरमान पर एआईडीएसओ ने किया भयंकर प्रदर्शन
Guna news: गुना। जिले के जयस्तंभ चौराहे पर डीएसओ छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश सरकार के 94 हजार स्कूलों को बंद करने के फरमान के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुना के जयस्तंभ चौराहे पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने वहां पर इकट्ठा होकर किया नारेबाजी की और प्रदेश सरकार के इस निर्देश को वापिस लेने की बात कही। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार अपने फैसले को वापिस नहीं लेती तो बड़े आंदोलन किया जाएगा।
डीएसओ ने प्रदर्शन किया
प्रदेश में 94 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के खिलाफ छात्र संगठन एआईडीएसओ ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 76 साल बाद आज शिक्षा की जो जर्जर हालात हो रहे है, वह समाज की रीढ़ को तोड़ के रख देंगे। सरकार सीएम राइज स्कूल के नाम पर 94 हजार स्कूल बंद करने का फरमान जारी कर रही है। हमारे यहां 21000 ऐसे स्कूल हैं जहां सिर्फ एक शिक्षक है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बच्चे किसके भरोसे स्कूल जाएं।
स्कुलों में शिक्षकों की भारी कमी
अगर यह स्कूल जाते भी हैं तो इन्हें पढ़ाएगा कौन? स्कूल शिक्षा विभाग के मध्य प्रदेश राज्य पोर्टल 2.0 के अनुसार प्रदेश के 47 जिलों के 2,621 स्कूलों में शिक्षकों की संख्या जीरो है। पिछले 10 साल में सरकारी स्कूलों में 39 लाख तो निजी स्कूलों में 65 हजार बच्चे पढ़ाई छोड़ चुके हैं। यह गिरावट तब है जब प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के दावों के बावजूद देश में मध्य प्रदेश अभी 15 वे पायदान पर है।
ये भी पढ़ें: Ram Siya Bharti: खजुराहो पहुंचे कमलनाथ, कांग्रेस विधायिका को उनसे नहीं मिलने दिया तो नेताओं पर भड़की
ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग