मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna News: चारा समझकर भैंस ने खाया विस्फोटक, फटा आधा मुंह

Guna News: गुना। जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के सोनखरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव के एक किसान की भैंस जंगल में चारा खाने गई थी।
10:17 PM Jan 11, 2025 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna News: गुना। जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के सोनखरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव के एक किसान की भैंस जंगल में चारा खाने गई थी। इस दौरान चारा खाते समय भैंस के मुंह में बारूद का गोला आ गया, जो अचानक फट गया। धमाके की वजह से भैंस का आधा मुंह बुरी तरह से फट गया। धमाके के बाद घायल भैंस दर्द से कराहने लगी। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे संभालने की कोशिश की। भैंस को गांव के पशु चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई।

भैंस के मुंह में फटा बारूद

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के जंगल में इस तरह के बारूद के गोले या विस्फोटक सामग्री पहले भी देखी गई है। इस बार यह जानवरों के लिए घातक साबित हुई। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगल में विस्फोटक सामग्री की जांच और उसे हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं जानवरों और इंसानों दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। इस घटना ने पशुपालकों को भी चिंता में डाल दिया, जो रोज अपने जानवरों को चारा खाने जंगल भेजते हैं। प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की अपील की।

दो दिनों से बंद एकलव्य छात्रावास

गुना जिले में स्थित आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा और आवास प्रदान करने वाला एकलव्य छात्रावास पिछले दो दिनों से बंद है। इस स्थिति ने बच्चों की शिक्षा और भविष्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बच्चों और अभिभावकों के लिए यह चिंता का विषय बन गया। क्योंकि, छात्रावास में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गईं। छात्रावास बंद होने से बच्चों की पढ़ाई और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां रुक गई हैं। छात्रावास में रहने वाले आदिवासी बच्चों के लिए यह स्थान न केवल आवास का केंद्र है, बल्कि उनकी शिक्षा के लिए भी एक प्रमुख संसाधन है। अब इस बंदी ने उनकी शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

Indore BJP Protest: पार्षदों के विवाद को लेकर सीएम ने निंदा करते हुए कार्रवाई के दिए निर्देश, पुलिस हिरासत में 5 आरोपी

Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान- दिल्ली में जीतेगी BJP, दिग्विजय सिंह पर भी जमकर बरसे

Jyotiraditya Scindia Jacket: ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए जैकेट से प्रभावित, बोले- “पत्नी को दिखाने ले जाऊंगा”

Tags :
buffalo's mouth burst due to gunpowderGuna NewsGunpowder in the forestHindi news updatehostel closedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsstudents worriedTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article