मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna News: क्रिकेट खेलना पड़ा भारी, पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ छात्र!

Guna News: गुना। जिले में पुलिस की मनमानी का एक और मामला सामने आया है। यहां लाल परेड ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे एक छात्र को पुलिसकर्मियों ने बेवजह पीट दिया।
10:30 PM Feb 02, 2025 IST | Pushpendra

Guna News: गुना। जिले में पुलिस की मनमानी का एक और मामला सामने आया है। यहां लाल परेड ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे एक छात्र को पुलिसकर्मियों ने बेवजह पीट दिया। घटना के बाद पीड़ित छात्र ने केंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें एक एएसआई और एक कांस्टेबल पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस ने युवक को पीटा

रविवार शाम कुछ छात्र लाल परेड ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी अचानक कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बिना किसी कारण एक छात्र पर लाठियां बरसाने लगे। पीड़ित छात्र का कहना है कि उसने कोई नियम नहीं तोड़ा था, फिर भी पुलिस ने उसे बुरी तरह मारा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने बहन पर खेल रहे बच्चों को क्रिकेट खेलने से रोका और इसके बाद बच्चों को धमकाया। जब छात्र ने विरोध किया तो उसे और ज्यादा मारा गया। घटना के बाद छात्र और उसके परिवार ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिसकर्मियों की शिकायत

पीड़ित छात्र ने केंट थाने में शिकायत दी है, जिसमें एएसआई और एक कांस्टेबल पर मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं। बच्चों का आरोप है कि पुलिस बेवजह बच्चों पर हिंसा कर रही है और किसी को भी बिना कारण परेशान कर रही है। हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई ठोस जवाब नहीं आया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस घटना के बाद गुना के नागरिकों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि (Guna News) पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, लेकिन अब वही बेवजह हिंसा कर रही है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मामले की निष्पक्ष जांच हो और पीड़ित छात्र को न्याय मिले।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Rape News: सातवीं क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म, डरी-सहमी छात्रा रात भर अंधेरे में रोती रही

RG Kar Rape Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर रेप, हत्या केस में संजय रॉय दोषी करार, मरने तक जेल में रहने की सजा मिली

Tags :
Crime Newsfamily filed a complaintGuna Newsguna news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice beat up a youth without any reasonTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article