Guna News: प्रयागराज कुंभ में बिछड़े प्रेमनारायण तीन दिन बाद लौटे घर, फफक-फफक कर रोते हुए सुनाई पूरी व्यथा
Guna News: गुना। जिले के खेजरा गांव निवासी प्रेमनारायण प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के अवसर पर स्नान करने गए थे। लेकिन इसी दिन अचानक भगदड़ मचने से वे अपने साथियों से बिछड़ गए। इस दौरान उनका बैग नीचे गिर गया, जिसे उठाने के लिए जब वे झुके, तब तक उनके साथी आगे बढ़ चुके थे और उनका परिजनों से संपर्क भी पूरी तरह टूट गया। उनके लापता होने की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गुना के कैंट थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
अनजान शहर में भटकते रहे
तीन दिनों तक प्रेमनारायण अनजान शहर में भटकते रहे लेकिन आखिरकार आज वे सुरक्षित अपने घर लौट आए। घर लौटते ही उन्होंने गुना कैंट थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि वे सही-सलामत वापस आ गए हैं। वहां, उन्होंने रोते हुए प्रयागराज कुंभ मेले में अपने साथ घटी पूरी घटना की आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि कुछ ही पलों में इतनी भीड़ उमड़ आई कि उन्हें निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। इससे उनका अपने परिजनों ओर साथियों से संपर्क भी पूरी तरह कट गया। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई। साथियों से बिछड़ने के बाद प्रेमनारायण घबरा गए। प्रयागराज जैसे विशाल और अनजान शहर में कोई परिचित नहीं था । वे इधर-उधर भटकते रहे और कई बार पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कोई उनकी बात ठीक से नहीं सुन पाया।
तीन दिन बाद पहुंचे घर
रातें भी खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ीं। काफी मशक्कत के बाद वे किसी तरह प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां कुछ दयालु लोगों ने उनकी मदद की और गुना लौटने के लिए ट्रेन में बिठाया तब जाकर अपने घर पहुंचे। तीन दिन बाद जब प्रेमनारायण अपने गांव खेजरा पहुंचे तो परिवारवालों ने उन्हें देख राहत की सांस ली। परिवार में खुशी का माहौल था और सभी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वे सुरक्षित लौट आए।
इसके बाद वे गुना के कैंट थाने पहुंचे और पुलिस को अपने सकुशल लौटने की सूचना दी। थाने में उन्होंने पूरी घटना सुनाई और बताया कि किस तरह वह कुंभ मेले की भगदड़ में फंसकर अपने साथियों से बिछड़ गए थे। वे अपनी आपबीती सुनाते हुए कई बार इतने भावुक हो गए कि आंसू निकल आए। पुलिस ने उनकी सुरक्षित वापसी पर संतोष जताया और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी।
(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए हो सकती है बडी़ घोषणा, अब हर साल मिलेंगे 18000 रुपए!