मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna News: कॉन्वेंट स्कूलों से पढ़े बच्चों में संस्कार नहीं, वृध्दाश्रम की जरूरत हो रही महसूस- शिवप्रकाश महाराज

Guna News: गुना। जिले में रावल गंगोत्री धाम के प्रमुख शिवप्रकाश महाराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान देते हुए अभिभावकों से बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों में न भेजने की अपील की है।
03:39 PM Jan 05, 2025 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna News: गुना। जिले में रावल गंगोत्री धाम के प्रमुख शिवप्रकाश महाराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान देते हुए अभिभावकों से बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों में न भेजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कॉन्वेंट स्कूलों से शिक्षा पाने के बाद आज वृद्धाश्रमों की आवश्यकता महसूस हो रही है।

बच्चों को ना भेजें कान्वेंट स्कूल

शिवप्रकाश महाराज ने स्पष्ट किया कि वे अंग्रेजी भाषा के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन, कॉन्वेंट स्कूलों (Guna News) में बच्चों को संस्कार नहीं सिखाए जाते। जिस वजह से पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि बच्चों को गुरुकुल धाम या अन्य संस्कार आधारित स्कूलों में भेजा जाए। जहां उन्हें उचित शिक्षा के साथ नैतिक मूल्य भी सिखाए जा सकें।

संस्कारों से जुड़ी गतिविधियां हुई खत्म

उन्होंने यह भी कहा कि कॉन्वेंट स्कूलों में संस्कारों से जुड़ी कोई गतिविधियां नहीं कराई जातीं। जिससे बच्चों में भारतीय परंपराओं और मूल्यों की कमी हो रही है। बच्चों को गुरुकुल या अन्य संस्कार आधारित स्कूलों में पढ़ाएं। हमारी शिक्षा व्यवस्था का उद्देश्य सिर्फ ज्ञान देना नहीं बल्कि संस्कार देना भी होना चाहिए। वृद्धाश्रम जैसी व्यवस्थाओं की बढ़ती संख्या हमारे संस्कारों की कमी का नतीजा है।

यह भी पढ़ें:

Love Jihad Case: मोहसिन से प्रदीप बनकर लव जिहाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथ देने वाली सहेली भी जाएगी जेल

Indore Love Jihad: हिंदू युवतियों के अश्लील वीडियो बना करवाता था वेश्यावृत्ति और ड्रग सप्लाई, युवती ने किया खुलासा

Tags :
called convent school anti-cultureGangotri Dham RawalGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical Newsprotest against convent schoolShivprakash MaharajTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article