मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Patwari News: जनसुनवाई में जहर की बोतल लेकर पहुंचा युवक, प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप

गुना जिले के राधौगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ब्रसंगपुरा गांव के एक पीड़ित युवक प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने के लिए जनसुनवाई में जहर की बोतल लेकर पहुंचा।
06:31 PM Dec 03, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Patwari News: गुना। गुना जिले के राधौगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ब्रसंगपुरा गांव के एक पीड़ित युवक प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने के लिए जनसुनवाई में जहर की बोतल लेकर पहुंचा। युवक का आरोप है कि उसके 5 बीघा कृषि भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंगों का कब्जा हटवाने के लिए वह कई बार प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर चुका है, इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए जहर की बोतल लेकर आया था युवक

पीड़ित युवक ने बताया कि उसने इस संबंध में कई बार आवेदन दिया, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण उसे न्याय नहीं मिल सका। इससे परेशान होकर युवक जहर की बोतल लेकर जनसुनवाई में पहुंचा ताकि वह अपनी पीड़ा और परेशानियों को प्रशासन के सामने रख सके। युवक ने इस कदम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। युवक के हाथ में जहर की बोतल देख वहां हड़कंप (Guna Patwari News) मच गया और मौके पर उपस्थित सरकारी कर्मचारी और अधिकारी हैरान रह गए।

तहसीलदार ने दिया युवक को शिकायत दूर करने का आश्वासन

यह घटना ब्रसंगपुरा गांव की है, जहां युवक ने अपनी 5 बीघा जमीन पर हुए कब्जे को लेकर प्रशासन से मदद मांगी। उसने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने उसकी शिकायतों का गंभीरता से निपटारा नहीं किया। युवक को जहर की बोतल लेकर आते देख तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उसे समझाया। तहसीलदार ने युवक से जहर की बोतल लेकर उसे शांत किया और उसे यह विश्वास दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। युवक की समस्या दूर हो या न हो लेकिन इस घटना ने प्रशासन के सामने भ्रष्टाचार और लापरवाही (Guna Patwari News) के मुद्दे को उजागर किया है, जिसके कारण गरीब और साधारण लोग न्याय के लिए इस तरह के हताश कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Ajab Gajab: एक बीवी के दो पति, दो महीनों में युवती ने की दो कोर्ट मैरिज, थाने में बवाल!

Ramabai Husband Life Imprisonment: पूर्व विधायक के पति सहित 25 को उम्र कैद की सजा, हत्या के आरोप में कोर्ट का फैसला

MP Lokayukta News: रिश्वत लेते पकड़े गए खनिज विभाग के बाबू, भ्रष्टाचार के कई मामले आए सामने

Tags :
guna city newsGuna NewsGuna Patwari NewsGuna tahsildarMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsYouth with poisonएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article