मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Road Accident : एमपी के गुना में दो अलग अलग हादसों में 3 लोगों की मौत, 6 लोग घायल

Guna Road Accident गुना। मध्य प्रदेश के गुना में सोमवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। पहला हादसा बीनागंज नेशनल हाईवे पर हुआ जहां तीन लोगों की...
04:30 PM Jun 17, 2024 IST | Ranjan Ravi

Guna Road Accident गुना। मध्य प्रदेश के गुना में सोमवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। पहला हादसा बीनागंज नेशनल हाईवे पर हुआ जहां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी घटना गुना के जंजाली इलाके में घटी, जहां पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

यूपी का परिवार लौट रहा था उज्जैन से

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार यूपी के ललितपुर से एक परिवार उज्जैन से दर्शन कर लौट रहा था। गुना जिले के बीनागंज में नेशनल हाईवे-46 पर कार डिवाइडर से टकरा गई और हाईवे से उतरकर पलट गई। हादसे में कार पर सवार पति-पत्नी  और साथ में बैठे पड़ोसी की मौत हो गई। कार ड्राइव कर रहे युवक की जान बच गई । वह गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक हादसे में मृत दंपत्ति का पुत्र बताया गया है।

एयरबैग खुलने से बची बेटे की जान

बता दें कि ललितपुर जिले के गाड़ियां गदयाना के रहने वाले अशोक कुमार (65) पुत्र अशर्फीलाल श्रीवास्तव, पत्नी विनीता श्रीवास्तव और बेटे अभिषेक (38) के साथ उज्जैन महाकाल का दर्शन कर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया है कि चांचौड़ा बीनागंज में सागर होटल के सामने कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अशोक कुमार उनकी  पत्नी विनीता औऱ  पड़ोसी बृजेश पाण्डेय की मौत हो गई। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से कार चला रहे अभिषेक की जान बच गई।

दूसरा परिवार भी महाकाल के दर्शन के लिए जा रहा था उज्जैन

उधर सोमवार की सुबह एक और बड़ा हादसा हो गया। दूसरी घटना राघोगढ़ थाने की जंजाली पुलिस चौकी अंतर्गत पार्वती नदी के पास घटी। इस घटना में भी लखनऊ का परिवार उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रहा था। अचानक एक बस ओवरटेक कर के आगे जाकर रुक गई। अचानक बस के रूक जाने से कार बस में जा घुसी। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः 

Shivraj Singh Chouhan: लगातार बढ़ रहा है शिवराज सिंह चौहान का कद, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Laxman Singh's statement: कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने दी जीतू पटवारी को नसीहत,कहा-सबको साथ लेकर चलें जीतू

Tags :
3 Dead in AccidentGuna NewsGuna Road accidentMadhya Pradesh Latet News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article