Guna Road Accident: नाले में मिली जिला सहकारी बैंक मैनेजर की बॉडी, क्रेन की मदद से निकाली गाड़ी
Guna Road Accident: गुना। जिला सहकारी बैंक चाचौड़ा के बैंक मैनेजर मनोज विश्वकर्मा की कार के साथ डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। मैनेजर का शव गाड़ी सहित नाले में पड़ा मिला। बैंक मैनेजर कल शाम से लापता थे। पुलिस ने बॉडी को नाले से निकाल लिया है। कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। लापता हुए बैंक मैनेजर जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही मामले की छानबीन में जुट गई थी।
नाले में मिला शव
जानकारी के अनुसार मनोज विश्वकर्मा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चाचौड़ा के मैनेजर थे। वे कल बैंक से घर के लिए अपनी कार से निकले थे। इसके बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने भी मामले की खोजबीन शुरू कर दी। इसके बाद आज सूचना मिली कि भेंसुआ गांव के पास नाले में एक कार पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से शव को बाहर निकाला। वहीं, क्रेन की मदद से कार को निकाला गया। शव की पहचान बैंक मैंनेजर के तौर पर हुई है।
अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार
इस मामले में जब चाचौड़ा थाना प्रभारी से बात की तो उनका कहना है कि रात को घर जाते समय कार अनबैलेंस होकर भेंसुआ गांव के पास नाले में गिर गई थी। नाले में पानी अधिक होने की वजह से कार के साथ डूबने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने बॉडी को नाले से निकलवा लिया है और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी। जैसे ही मैनेजर के घरवालों को मौत की सूचना लगी तो घर में मातम पसर गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: