Guna SDM News: SDM की सरकारी गाड़ी पर लगाया व्हील लॉक तो कंपनी के कर्मचारियों को किया थाने में बंद
Guna SDM News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना शहर में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां पर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एसडीएम की गाड़ी पर चालान वसूलने की कार्यवाही करते हुए व्हील लॉक लगा दिया गया। इस घटना से वहां बड़ा विवाद खड़ा हो गया। घटना के बाद चालान वसूलने वाली कंपनी के छह कर्मचारियों को भी थाने में बंद कर दिया गया जिन्हें बाद में जमानत दी गई।
निजी कंपनी को दी है नो पार्किंग में खड़े व्हीकल्स के चालान की जिम्मेदारी
दरअसल नगरपालिका ने यातायात व्यवस्था सुधारने और नो पार्किंग क्षेत्र को नियंत्रित रखने के लिए एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी है। इस कंपनी के कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं, ताकि अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा सके। मामला तब सामने आया जब एसडीएम शिवानी पांडे का सरकारी वाहन नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ा पाया गया। नियमों का पालन करते हुए कंपनी के कर्मचारियों ने वाहन के पहिए में व्हील लॉक लगा दिया।
वाहन पर थी एसडीएम की नेमप्लेट फिर भी हो गई कार्रवाई
वाहन पर एसडीएम की नेम प्लेट स्पष्ट रूप से लगी हुई थी, लेकिन कर्मचारियों ने इसे नजरअंदाज कर चालानी कार्रवाई कर दी। देखते ही देखते घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर एसडीएम के वाहन से व्हील लॉक हटवाया। आमतौर पर, व्हील लॉक लगाने के बाद चालान काटा जाता है, लेकिन एसडीएम के वाहन का चालान (Guna SDM News) नहीं किया गया और उसे तुरंत छोड़ दिया गया।
कंपनी के कर्मचारियों को थाने में करवा दिया बंद
इसके बाद एसडीएम शिवानी पांडे ने सर्किट हाउस में कंपनी के कर्मचारियों को बुलाया और कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा, कंपनी के छह कर्मचारियों को थाने में बंद करवा दिया गया। कुछ समय बाद मामला शांत करने और प्रशासन की छवि को बचाने के लिए एसडीएम ने ही इन कर्मचारियों की जमानत ली। घटना (Guna SDM News) के बाद कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी चूक न होने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:
MP Assembly Session: विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा, टोंटी लेकर पहुंचे कांग्रेसी विधायक