Guna Truck Accident: टायर फटने से ट्रक फ्लाईओवर से 45 फीट नीचे जा गिरा, दो गंभीर रूप से घायल

Guna Truck Accident: गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट में किसी की मृत्यु होने का समाचार नहीं है। हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर करीब...
guna truck accident  टायर फटने से ट्रक फ्लाईओवर से 45 फीट नीचे जा गिरा  दो गंभीर रूप से घायल

Guna Truck Accident: गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट में किसी की मृत्यु होने का समाचार नहीं है। हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर करीब छह घंटे से जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि अचानक ट्रक का एक टायर कंट्रोल से बाहर होने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है।

ट्रक का अगला टायर फटने से हुई दुर्घटना

अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना (Guna Truck Accident) कैंट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे 46 पर हुई है। यहां पर एक ट्रक अचानक ही अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रक के अस्थि पंजर बिखर गए। सफेद चने के कट्टे भरकर ट्रक इंदौर से कानपुर जा रहा था। रास्ते में जाते समय रात को गुना बायपास पर अचानक ही ट्रक का अगला टायर फटकर अनियंत्रित हो गया। इससे ट्रक का बैलेंस गड़बड़ा गया और वह नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर डिवाइडर तोड़ते हुए 45 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास गिर गया। ट्रक नीचे गिर जाने की वजह से उसमें सवार ड्राइवर व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Guna Truck Accident

दुर्घटना के बाद दो हिस्सों में बंट गया ट्रक

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि ट्रक डिवाइडर से टकराकर दो हिस्सों में बंट गया। आधा ट्रक फ्लाईओवर से करीब 45 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास जा गिरा और शेष आधा फ्लाईओवर में फंसा रह गया। ट्रक में भरा सामान नेशनल हाईवे पर फैल गया जिसकी वजह से रोड़ पर करीब छह घंटों तक जाम लगा रहा। दुर्घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पतालया। घायल ड्राईवर और क्लीनर का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जहां दोनों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:

MP Sarpanch News: पंचायत मंत्री ने नहीं सुनी सरपंचों की फरियाद तो सर्किट हाउस पर बैठ किया रामभजन

MP Gau Taskari: कोतवाली पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, कैरेट के नीचे छिपाई गई थी गायें, 2 गिरफ्तार

Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग

Tags :

.