Guna Unique Love Story: बॉयफ्रेंड को घर से भगाकर गर्लफ्रेंड ने मंदिर में की शादी, आखिर प्रेमी जोड़े अब क्यों पहुंच गए थाने?
Guna Unique Love Story गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। एक लड़की ने लड़के को भगाकर प्रेम विवाह कर लिया है। इस अनोखी घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। लड़की ने खुद लड़के को अपने साथ ले जाने और मंदिर में शादी (Girlfriend and Boyfriend Got Married in Temple) करने की पहल की। इसके बाद दोनों प्रेमी मंदिर में पहुंचे और शादी कर ली। दोनों अब जीवन साथी बनकर एक साथ रहना चाहते हैं। लेकिन, लड़की का आरोप है कि उसके परिवार वाले परेशान कर रहे हैं। ऐसे में दोनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
लड़की ने लड़के को भगाकर मंदिर में की शादी
बॉयफ्रेंड को भगाकर मंदिर में शादी करने के बाद जब लड़की वापस घर पहुंची तो उसके परिवार वालों ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया। ऐसे में प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस सुरक्षा की मांग की है। प्रेमी जोड़े ने कहा है, "उनके परिवार वाले उन्हें और उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। यह मेरा खुद का फैसला है और मैंने लड़के को भगाकर राघोगढ़ के गायत्री मंदिर में शादी कर ली है। विधिवत कोर्ट मैरिज भी की है। इस शादी से दोनों के परिजन दबाव डाल रहे हैं । अब हम दोनों एक साथ शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं और अपने परिवार वालों से अपील की है कि मुझे और लड़के के परिवार को परेशान न किया जाए।"
बालिग हैं प्रेमी जोड़े
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों प्रेमी बालिग हैं और दोनों ने कोर्ट मैरिज (Guna Unique Love Story) कर ली है। अपने रिश्ते में कानूनी रूप में अब बह पति-पत्नी हैं। दोनों परिवारजनों के दबाव से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। हालांकि अभी इस पूरे मामले में परिवार वालों के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पुलिस से सुरक्षा की मांग
वहीं, एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, "पूरा मामला बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र (Girlfriend and Boyfriend Married in Temple) का है। कुछ दिन पहले लड़की घर से लापता हो गई थी, जिसकी परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इसके बाद एक लड़के के साथ मंदिर में शादी करके वापस आई और घर वालों के डर से सुरक्षा की मांग को लेकर आई थी। इस पर बजरंगगढ़ थाना प्रभारी को सूचना दे दी गई है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है।"
(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: दिल्ली 'दंगल' में कूदे CM मोहन यादव ने कहा AAP ने खराब की दिल्ली की इज्जत, केजरीवाल को बताया 'झूठेलाल'