Guna Viral News: रात को सोते रहे मां-बाप, घिसटते हुए खेतों में जा पहुंचा 9 माह का मासूम

Guna Viral News: गुना। जिले में डायल-100 के जवानों की तत्परता और सतर्कता से एक 9 माह के मासूम की जान बचाई गई। यह घटना रात्रि 1 बजे की है।
guna viral news  रात को सोते रहे मां बाप  घिसटते हुए खेतों में जा पहुंचा 9 माह का मासूम

Guna Viral News: गुना। जिले में डायल-100 के जवानों की तत्परता और सतर्कता से एक 9 माह के मासूम की जान बचाई गई। यह घटना रात्रि 1 बजे की है, जब बच्चा सड़क किनारे पेट और घुटनों के बल क्रॉलिंग करता हुआ पाया गया। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम से म्याना थाना क्षेत्र की नई सराय रोड पर दुर्घटना की सूचना मिली थी। इस पर डायल-100/112 वाहन, जिसमें आरक्षक अमन चीमा और पायलेट ब्रजेश प्रजापति तैनात थे, तुरंत मौके पर रवाना हुए।

बच्चा हुआ गायब

रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे एक 9 माह के मासूम को क्रॉलिंग करते हुए देखा। स्थिति को भांपते हुए जवानों ने तुरंत बच्चे को सुरक्षित अपनी सुरक्षा में ले लिया। आसपास खोजबीन करने पर कुछ दूरी पर बच्चे के परिजन सोते हुए मिले। परिजनों ने बताया कि वे पूनमखेड़ी गांव से जालमपुर गांव जा रहे थे। ठंड के कारण उन्होंने रास्ते में आग जलाकर आराम किया। इस दौरान बच्चा उनकी नजर से ओझल होकर सड़क पार खेतों की ओर चला गया था।

माता-पिता ने ली राहत की सांस

जवानों की तत्परता और सूझबूझ से बच्चे को सकुशल बचा लिया गया। परिजनों ने बच्चे को सही-सलामत पाकर राहत की सांस ली और डायल-100 के जवानों का आभार व्यक्त किया। डायल-100 की इस कार्रवाई ने एक परिवार को बड़ी त्रासदी से बचा लिया और एक बार फिर उनकी सेवा भावना को साबित किया। फिलहाल, बच्चा सही सलामत माता-पिता के पास है।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Gwalior Crime News: ग्वालियर में न्यायालय ने महिला को सुनाई 4 साल की सजा, जिंदा पति को मरा बताकर रचा ली दूसरी शादी

Tags :

.