मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna Suicide News: नवविवाहिता ने की खुदकुशी, पति से कहा था- गुटका लेने गए तो जिंदा नहीं देखोगे

Guna Woman Commits Suicide गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नवविवाहिता और उसके पति के बीच गुटका को लेकर विवाद (Guna Crime News) हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि नवविवाहिता...
03:28 PM Dec 06, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Guna Woman Commits Suicide गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नवविवाहिता और उसके पति के बीच गुटका को लेकर विवाद (Guna Crime News) हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि नवविवाहिता फंदे से लटक गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

गुटका विवाद में नवविवाहिता ने की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र की है। नवविवाहिता की अपने पति से सिर्फ गुटका लाने के लिए कहासुनी (Gutka Pan Masala Dispute) हुई थी। उसने अपने पति से मना किया था कि वह गुटका लेने न जाए। इसके बाद नवविवाहिता ने खुद के दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना का पता चलते ही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह (शुक्रवार, 6 दिसंबर) इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

8 महीने पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, आरोन थाना क्षेत्र के कस्बा मढ़ी मनोहर पुरा गांव के रहने वाले बंटी नायक की शादी 8 महीने पहले रचना बाई के साथ हुई थी। दोनों गांव में परिवार के साथ ही रहते थे। बंटी के बड़े भाई सुरेश नायक ने बताया, "गुरुवार दोपहर 2:30 बजे गुटका को लेकर दोनों में विवाद हुआ। नवविवाहिता ने अपने पति से कहा गुटका लेने गए तो वापस आकर मुझे नहीं पाओगे बंटी ने अपनी पत्नी से कहा कि वह दुकान पर गुटका लेने जा रहा है। उसकी पत्नी ने मना किया। बंटी बोला कि जल्द ही लेकर आ जाएगा। इस पर रचना ने कहा कि तुम गुटका लेने गए तो वापस आकर मुझे नहीं पाओगे। इसके बाद भी वह गुटका लेने चला गया।
कुछ ही समय में जब वापस आया, तो रचना फंदे पर लटकी हुई थी।"

इलाज के दौरान मौत

बंटी के बड़े भाई ने बताया कि रचना को फंदे पर लटका देख बंटी ने मां और भाभी को आवाज लगाई। सभी ने मिलकर उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं। इलाज के दौरान मौत हो गई। आनन-फानन में रचना को पहले आरोन अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, लगा कि यहां इलाज सही से नहीं हो रहा, तो उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई। इसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, नायब तहसीलदार के पहुंचने के बाद नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया। परिवार वालों का कहना है कि दोनों में आपस में कोई झगड़ा नहीं था। न ही किसी तरह की कोई परेशानी थी। फिलहाल, आरोन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: जिला मलेरिया अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ऐन मौके पर IPS दोस्त ने बचा लिया

ये भी पढ़ें: MP Doctors Strike Guideline: हाईकोर्ट का आदेश, MP के सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल अब गैरकानूनी नहीं, लेकिन...

Tags :
Crime in GunaGuna Crime NewsGuna Police ActionGuna Suicide CaseGuna Suicide NewsGuna Woman Commits SuicideGutka Pan Masala DisputeSuicide in Gunaगुना क्राइम न्यूजगुना पुलिसगुना में खुदकुशीगुना में महिला ने की खुदकुशीनवाविवाहिता ने की खुदकुशी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article