मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwaior Crime News: धर्मेंद्र झां सुसाइड केस में आया नया मोड़, आत्महत्या के लिए उकसाने पर गायक की दोनों पत्नियों पर केस दर्ज

Gwaior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर में कुछ दिन पहले भजन गायक धर्मेंद्र झां ने सुसाइड कर ली थी, जिस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई थी। अब इसमें एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने धर्मेंद्र झां की...
08:41 PM Jul 27, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwaior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर में कुछ दिन पहले भजन गायक धर्मेंद्र झां ने सुसाइड कर ली थी, जिस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई थी। अब इसमें एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने धर्मेंद्र झां की दोनों पत्नियों के खिलाफ खुदखुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने निकलकर आ रही है कि भजन गायक अपनी जिंदगी से काफी परेशान था।

वीडियो को आधार मानकर पुलिस ने किया मामला दर्ज:

भजन गाने वाले धर्मेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो जारी किया था। इसमें धर्मेंद्र ने बताया था कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले नेता के साथ हुई थी। उसने पत्नी को खुश रखने के लिए सब कुछ किया लेकिन वाइफ की प्रताड़ना दिनों-दिन बढ़ती ही चली गई। उसकी वजह से मैं जान दे रहा हूं। इसके अलावा धर्मेंद्र ने पहली पत्नी कोमल सरदाना पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

बता दें कि पहली पत्नी ने धर्मेंद्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने बताया कि वह अपनी जिंदगी से परेशान हो गया था। इस वजह से 28 जून को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अब उस वीडियो के आधार पर उसकी पहली पत्नी कोमल और दूसरी पत्नी नेहा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्ध मिलाकर दुष्कर्म:

ग्वालियर में क्राइम की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। यहां पर एक BBA की छात्रा से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा की अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, छात्रा ग्वालियर में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा दो साल पहले झारखंड स्थित जैन मंदिर दर्शन करने गई थी। उसकी पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी एक युवक से हुई। युवक जनवरी में उसे ग्वालियर के कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ले गया और वहां कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

शादी का दबाव बनाने लगा आरोपी:

आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए। युवक, युवती पर शादी का दबाव बनाने लगा। जब छात्रा ने शादी करने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने वीडियो और फोटो छात्रा के चचेरे भाई को भेज दिए। इसके बाद छात्रा ने आरोपी के जिले टीकमगढ़ में जाकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्वालियर के कोतवाली थाना पुलिस को केस डायरी सौंपी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: 

Court Reprimanded Collector: 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर कलेक्टर को कोर्ट ने लगाई फटकार

ABVP Membership Controversy: एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल

Tags :
BBA StudentsBBA Students RapeBhajan singer DharmendraBreaking NewsCase filed against wifeCrime NewsDharmendra suicide CaseGwaior Crime NewsGwaior NewsGwalior Policeintoxicants cold drinksLatest NewsMP PoliceMP police actionMP Trending NewsRape Case Gwaliorsuicide CaseTikamgarh NewsViral Postviral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article