मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Accused Arrested: वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग को भगाने वाला आरोपी सूरत से गिरफ्तार

Gwalior Accused Arrested: ग्वालियर के वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गुजरात की सूरत शहर से गिरफ्तार किया।
08:40 PM Dec 22, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Accused Arrested: ग्वालियर। जिले की वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गुजरात की सूरत शहर से गिरफ्तार किया। आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था क्योंकि युवक की प्रेमिका नाबालिग थी और वन स्टॉप सेंटर में रह रही थी। इस युवक के द्वारा अपने 5 दोस्तों की मदद से 20-21 जुलाई की आधी रात को युवती को भगाकर ले गया था।

सूरत से युवती-युवक गिरफ्तार

आरोपी के द्वारा अपने दोस्तों की मदद से गार्ड की जेब से चाबी निकाली और फिर वह अपनी गर्लफ्रेंड को भगा कर ले गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उन युवकों की पहचान की और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की एक टीम युवती और उसे युवक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि युवती और युवक गुजरात के सूरत शहर में है। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और दोनों को वहां से पकड़ कर अपने साथ ले आई।

यह है पूरा मामला

यह पूरा मामला ग्वालियर के कंपू थाना स्थित वन स्टॉप सेंटर में बालिका गृह का है, जिसका संचालक महिला बाल विकास के अधीन मां कैला देवी संस्थान करती है। उक्त बालिका को सेंटर में 7 जून 2024 को एक 17 वर्षीय नाबालिग को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया था। उस समय नाबालिग सहित बालिका गृह में कुल 24 लड़कियां वर्तमान में रह रही थीं। भागने वाली नाबालिग थाटीपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई थी, जिसके बाद थाटीपुर थाने में नाबालिग की प्रेमी पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस की टीम लगातार इसकी खोजने की प्रयास में लगी रही और पुलिस को इसमें सफलता भी हासिल हुई।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस इस घटना के बारे में बताती है कि यह पूरी घटना को एक फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। इसे पूरी घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने युवक का सहयोग भी किया, जिसमें कि पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के द्वारा तमाम प्रयासों के बाद पुलिस को अपहरण की गई युवती को पकड़ने में सफलता पुलिस के द्वारा 5 महीने बाद गुजरात की सूरत से नाबालिग को बरामद किया। आरोपी अरुण महावर ग्वालियर निवासी हैं। आरोपी गुजरात से भागने की तैयारी में था। पुलिस अब उसे ग्वालियर लेकर आई और पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: Fire On Dancer Damoh: बर्थडे पार्टी में डांसर के साथ ऐसा क्या हुआ कि मच गई अफरा-तफरी?

यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: चोरी के मोबाइल फोन से पैसे मांगने का नया तरीका, आप भी हो जाएं सतर्क

Tags :
Accused arrested from SuratGwalior Accused ArrestedGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMinor Girl Kidnappedmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdateOne Stop CentreTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article