Gwalior Ajab Gajab News: चोर ने घर की दीवार पर लिखकर बताया चोरी गई बाईक का पता
Gwalior Ajab Gajab News: ग्वालियर। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिन्हें देख कर सहज ही विश्वास नहीं हो पाता। ग्वालियर शहर में भी ऐसी ही एक घटना घटी है जिसमें चोर ने बाइक मालिक के घर की दीवार पर उसकी चोरी गई बाइक का पता लिख कर बताया। बाइक मालिक को अपनी बाइक ठीक उसी जगह पर मिल भी गई लेकिन इस पूरे मामले में सबसे खास बात (Gwalior Ajab Gajab News) यह है कि सीसीटीवी में चोर को फोटो आने के बावजूद उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
दिसंबर में चोरी हुई थी बाइक
अब तक मिली जानकारी के अनुसार चोरी का यह मामला आठ महीने पुराना था। गत वर्ष 26 दिसम्बर की रात एक शादी समारोह से लौटे फरियादी सिद्धार्थ ने दाऊजी का पायगा इलाके में स्थित अपने घर के बाहर अपनी नई पल्सर बाइक रखी थी। इसके बाद वह घर में जाकर सो गया। जब अगले दिन सुबह उठ कर देखा तो घर के बाहर से बाइक गायब थी।
CCTV में बाइक ले जाते दिखा था चोर
अचानक इस तरह बाइक चोरी होने से परेशान फ़रियादी ने घर के CCTV फ़ुटेज चेक किए। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर बाइक ले जाते दिखाई दिया था। इस फ़ुटेज के आधार पर ही फ़रियादी सिद्धार्थ ने ग्वालियर के जनकगंज थाना में पहुंच कर बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई लेकिन लंबे समय तक छानबीन के बाद भी पुलिस बाइक चोर को पकड़ नहीं पाई।
तीन दिन पहले रात में आकर दीवार पर लिखा पता
आठ महीने बाद अचानक ही 13 अगस्त की रात चोर सिद्धार्थ के घर के बाहर पहुंचा और उसकी दिवार पर बाइक की लोकेशन लिख दी। साथ ही लिखा, "यूपी के औरैया कोतवाली में आपकी मोटर साइकिल खड़ी है"। जब सुबह सिद्धार्थ घर के बाहर निकला तो दीवार पर लिखा नोट देखकर अचरज में पड़ गया। एक बार फिर उसने अपने घर के CCTV फुटेज खंगाले और चोर का रास्ता ट्रैक करने के लिए घर के आस पास सहित अलग अलग इलाकों में CCTV फुटेज देखी लेकिन चोर कहीं गलियों में ग़ायब हो गया। इस वजह से उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो सकी।
औरैया पुलिस ने बताया चेकिंग में पकड़ी गई बाइक
अपनी चोरी हुई बाइक मिलने की उम्मीद में एक बार फिर सिद्धार्थ ने दीवार पर लिखे शब्दों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के औरैया थाना पुलिस से संपर्क किया। यहां उसे पता लगा कि उसकी बाइक चोर के बताए हुए पते पर ही है जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था। सिद्धार्थ ने इस बात की सूचना तुरंत जनकगंज पुलिस को भी दी, ऐसे में अब पुलिस मामले की एक बार फिर जांच में जुट गई है।
औरैया से स्मैक कनेक्शन भी ढूंढ रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्वालियर के जनकगंज इलाक़े में नशे का कारोबार होता है, ऐसे में इस बाइक चोरी के पीछे स्मैक तस्कर भी हो सकते हैं। इन हालातों में ग्वालियर और औरैया के बीच स्मैक कनेक्शन की छानबीन करने करने के लिए पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के औरैया भेजने की तैयारी में है ताकि यह पता चल सके कि क्या ग्वालियर में ये नशीला पदार्थ उत्तर प्रदेश से तस्करी किया जा रहा है। हालांकि नशीले पदार्थ का कनेक्शन हो ना हो लेकिन सिद्धार्थ को उसकी बाइक वापसी की उम्मीद ज़रूर नज़र आ रही है।
यह भी पढ़ें: