मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Building Blast: ग्वालियर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में भीषण विस्फोट, अपार्टमेंट में मची अफरा-तफरी, ब्लास्ट की रिपोर्ट आई सामने

Gwalior Building Blast ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बनी 7 मंजिला इमारत जोरदार ब्लास्ट (Blast in Gwalior Multi Story building) होने से हड़कंप मच गया है। विस्फोट में महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें...
10:55 AM Mar 05, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Building Blast ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बनी 7 मंजिला इमारत जोरदार ब्लास्ट (Blast in Gwalior Multi Story building) होने से हड़कंप मच गया है। विस्फोट में महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके से पूरी इमारत में दरार आ गई हैं। इसके साथ ही बिल्डिंग की 2 लिफ्ट भी टूट गई है। वहीं, ब्लास्ट की प्रारंभिक रिपोर्ट भी सामने आ गई है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

ग्वालियर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में विस्फोट

घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है, जहां एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इसमें एक महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना तेज था की पूरी बिल्डिंग (Blast in The Legacy Apartment) में दरारें आ गई हैं। दो लिफ्ट भी टूट कर नीचे आ गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। धमाके के बाद से बिल्डिंग में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं।

द लेगेसी अपार्टमेंट में विस्फोट

ग्वालियर की भिंड रोड स्थित सात मंजिला लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर L-7 में तड़के सुबह ब्लास्ट (Gwalior Building Blast) हुआ। बताया जा रहा है कि इस फ्लैट की मालकीन रंजना जाट हैं। ब्लास्ट के वक्त रंजना जाट और उनके रिश्तेदार अनिल जाट फ्लैट में मौजूद थे। इस हादसे में दोनों बुरी तरह से झुलस गए। फ्लैट में ब्लास्ट किस वजह से हुआ अभी यह पता नहीं चल पाया है।

घायलों ने बताया रात में क्या हुआ था?

घायलों का इलाज JAH हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में जारी है। वहीं, घायलों ने पुलिस को बताया कि रात 2 बजे के लगभग उन्होंने फ्लैट में लाइट चालू करने के लिए जैसे ही स्विच दबाया, वैसे ही अचानक धमाका हो गया। उसके बाद उन्हें कुछ समझ में नहीं आया क्या हुआ है। फिलहाल विस्फोट के कारणों को तलाश करने में पुलिस की टीम जुटी हुई है।

द लेगेसी अपार्टमेंट में विस्फोट की प्रारंभिक रिपोर्ट आई सामने

द लेगेसी अपार्टमेंट में विस्फोट मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को FSL और BD& DS टीम ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में ब्लास्ट के लिए फ्लैट के कमरे में बनी संभवतः गैस को वजह माना जा रहा है। रिपोर्ट में किसी भी प्रकार के संदिग्ध ब्लास्ट की आशंका को खारिज किया गया है। ASP सुमन गुर्जर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है, "मंगलवार-बुधवार की रात 2 बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की लेगेसी अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर पर एक फ्लैट में विस्फोट हुआ था। धमाके में फ्लैट पूरी तरह से तबाह हो गया है। हादसे के वक्त फ्लैट में एक महिला और एक पुरुष मौजूद थे, जो पूरी तरह से झुलस गए हैं। विस्फोट का असर अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल तक के फ्लैट में भी देखा गया गया है। फ्लैट में AC, LPG सिलेंडर सही सलामत मिले हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की बारीकी से जांच में जुटी हैं।"

जांच में जुटी पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम

मल्टी में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस फ्लैट में दो लड़कियां भी रहती हैं, जो एक दिन पहले ही फ्लैट खाली करके गई थीं। लड़कियां बिल्डिंग में रहने वालों से ज्यादा बातचीत भी नहीं करती थी। लेगेसी अपार्टमेंट में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि अचानक ब्लास्ट की आवाज (Multi Storey Building in Gwalior) आई, तब नींद खुली। यहां आकर देखा एक्सप्लोसिव की स्मेल आ रही थी। आग से गंभीर रूप से झुलसा एक व्यक्ति नीचे आ रहा था। उसके कपड़े और बाल पूरी तरीके से जले हुए थे। पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद है। ब्लास्ट किन कारणों से हुआ इसका भी पता लगाया जा रहा है।

(ग्वालियर से रिपोर्ट सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Smart Police: अब डिजिटल तरीके से लाइव लोकेशन लेकर बदमाशों पर होगी कार्रवाई, जल्द मिलेंगे डिजिटल वायरलेस

ये भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में बस में हुई पत्थरबाजी से डॉक्टर की मौत, बस का ग्लास टूटा, कई यात्री घायल

Tags :
Blast in GwaliorBlast in The Legacy ApartmentGola Ka Mandir police station areaGwalior Building BlastGwalior PoliceGwalior police newsMulti Storey Building in Gwaliorग्वालियर में बिल्डिंग में विस्फोटग्वालियर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंगग्वालियर में विस्फोट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article