मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Building Blast: देर रात सिलेंडर से गैस लीक कर देवर-भाभी बना रहे थे रील, फिर ऐसा हुआ धमाका 100 से अधिक फ्लैट तबाह

Gwalior Building Blast ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में द लेगेसी प्लाजा में हुए ब्लास्ट (Gwalior The Legacy Plaza Blast) में बड़ा खुलासा हुआ है। ब्लास्ट के बाद का CCTV फुटेज भी सामने आया है। ब्लास्ट के बाद अपार्टमेंट में...
02:53 PM Mar 06, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Building Blast ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में द लेगेसी प्लाजा में हुए ब्लास्ट (Gwalior The Legacy Plaza Blast) में बड़ा खुलासा हुआ है। ब्लास्ट के बाद का CCTV फुटेज भी सामने आया है। ब्लास्ट के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई थी। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त 100 से अधिक फ्लैट में लोग गहरी नींद में सो रहे थे। ऐसे में जब धमाका हुआ तो किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। आनन-फानन में जो जिस हालत में था फौरन घर से बाहर निकलने लगा। पुलिस जांच खुलासा हुआ है कि रंजना और अनिल देर रात सिलेंडर से गैस लीक कर रील बना रहे थे, जिसके चलते ब्लास्ट हुआ।

रील बनाने के चक्कर में बिल्डिंग में ब्लास्ट

ग्वालियर का द लेगेसी प्लाजा के L-1 में हुए ब्लास्ट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आधी रात एक तेज धमाके से पूरी मल्टी दहल उठी थी। इस ब्लास्ट में एक महिला सहित दो लोग झुलस गए थे और मल्टी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। मल्टी में हुए ब्लास्ट का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि रंजन और अनिल जाट अपनी फ्लैट में देर रात सिलेंडर से गैस को लीक कर रील (Gwalior Building Blast) बना रहे थे।

देवर-भाभी ने गैस से भर दिया पूरा कमरा

रील बनाने के चक्कर में उन्होंने अपना आधा सिलेंडर खाली कर दिया। जब, रील में क्वालिटी नहीं आई तो अनिल ने रील को और बेहतर बनाने के लिए घर की लाइट जलाई। लाइट जलाते ही अचानक तेज ब्लास्ट हो गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया। लेकिन, जांच के बाद पुलिस ने रंजना और अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में रंजन कभी अनिल को ससुर तो कभी देवर बता रही थी।

आधी रात में देवर-भाभी ने किया बड़ा कांड

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आधी रात धमाके की आवाज से द लेगेसी प्लाजा के करीब 100 से ज्यादा फ्लैट प्रभावित हुए हैं। धमाके का असर इतना तेज था कि पड़ोसियों के फ्लैट के दरवाजे तक उखड़ कर टूट गए। करीब 5 फ्लैटों की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं और 15 से ज्यादा कारों की शीशे चकनाचूर हो गए। इस धमाके से फ्लैट में रह रहे लोगों में इतनी ज्यादा दहशत थी कि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। किसी को लगा कि अपार्टमेंट में किसी ने बम ब्लास्ट किया है।

धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशत

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिंदगी में इतना बड़ा तेज धमाका उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था। कुछ लोगों को लगा कि भूकंप आ गया, जिसके चलते फ्लैट में कंपन हुआ और कांच टूट कर बिखर गए। बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने बच्चों को लेकर बाहर आकर खड़े हो गए। लेकिन, कुछ देर बाद असली स्थिति का पता चला।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Building Blast: ग्वालियर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में भीषण विस्फोट, अपार्टमेंट में मची अफरा-तफरी, ब्लास्ट की रिपोर्ट आई सामने

ये भी पढ़ें: Gwalior Girl Suicide: बचपन की दोस्ती प्यार में बदली, प्रेमी से मिला धोखा तो नाबालिग ने की आत्महत्या

Tags :
Blast in GwaliorGwalior Blast NewsGwalior Building BlastGwalior Building Blast NewsGwalior Building Blast Police RevealedGwalior Building Blast UpdateGwalior PoliceGwalior police newsGwalior The Legacy PlazaGwalior The Legacy Plaza Blastग्वालियर में अपार्टमेंट में विस्फोटग्वालियर में बिल्डिंग में विस्फोटद लेगेसी प्लाजाद लेगेसी प्लाजा में ब्लास्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article