Gwalior Chikungunya Viral: चिकनगुनिया के नए वेरिएंट से मरीजों को दर्द और फोले के निशान, मिले 70 नए मरीज

Gwalior Chikungunya Viral: जिले की पुष्कर कॉलोनी और डीडी नगर में चिकनगुनिया का कहर बदस्तूर जारी है। दो दिन में 70 से ज्यादा मरीज देखने को मिले।
gwalior chikungunya viral  चिकनगुनिया के नए वेरिएंट से मरीजों को दर्द और फोले के निशान  मिले 70 नए मरीज

Gwalior Chikungunya Viral: ग्वालियर। जिले की पुष्कर कॉलोनी और डीडी नगर में चिकनगुनिया का कहर बदस्तूर जारी है। यहां पर दो दिन में चिकनगुनिया के 70 से ज्यादा मरीज देखने को मिले हैं। पिछले तीन माह की बात करें तो यहां पर चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा तीन सैकड़ा पार हो गया। डेंगू के इस साल अब तक मरीजों की संख्या 1,350 के पार हो गई।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जबकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार इस पर अंकुश लगाने की बात कह रहा है। ग्वालियर की पुष्कर कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमों के द्वारा लगातार फॉगिंग की जा रही है। हर टीम घर-घर जाकर डेंगू और चिकनगुनिया और मलेरिया की डिटेल यहां पर जुटा रही है। चिकनगुनिया से हुई मौतों के बाद लोगों में अब डर और भय का माहौल है।

लोगों में इतना भय है कि चिकनगुनिया और डेंगू से पीड़ित मरीज एक दूसरे से मिल भी नहीं रहे हैं। ग्वालियर का दीनदयाल नगर पुष्कर कॉलोनी इस समय चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां पर लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। अभी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो सैंपल लिए गए उसमें से आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीजों को चिकनगुनिया देखने को मिला।

नए वेरिएंट से परेशान हैं मरीज

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस बार चिकनगुनिया के मरीजों में नया वेरिएंट देखने को मिला। इसमें लोग दर्द के साथ में उनके शरीर में फफोले भी होते दिखाई दे रहे हैं। अब तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तकरीबन डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा घरों का सर्वे हो चुका है। उसमें से ज्यादातर घरों में चिकनगुनिया के मरीज पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसके लिए घरों में रहने वाले लोगों को समझाइए भी दी जा रही है कि अपने घरों के आसपास सफाई रखें। चिकनगुनिया के इस विस्फोट के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम और मलेरिया विभाग तीनों सक्रिय हो गए हैं। अलग-अलग टीम बनाकर चिन्हित हॉटस्पॉट वाली क्षेत्र में कैंपों के माध्यम से मरीज का इलाज और उनको समझाइए दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Dhirendra Shastri Indore: इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री युवाओं में भरेंगे जोश, युवितियों का दिखेगा महिषासुर मर्दिनि रूप

Bageshwar Dham Diwali: बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान, बोले- हमारा उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम करना नहीं, कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो…

Tags :

.