Gwalior Murder Case: 12 साल की बच्ची ने कबूला 4 साल के बच्चे की हत्या का जुर्म! मर्डर मिस्ट्री जिसने मनोचिकित्सक को भी कर दिया हैरान
Gwalior Child Murder Case ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस और मनोचिकित्सक भी हैरान है।ग्वालियर शहर की पॉश टाउनशिप कॉस्मो आनंदा में 4 वर्षीय मासूम देवराज वंशकार की हत्या मामले में ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मृतक मासूम के पिता के मजदूर साथी की 12 वर्षीय नाबालिग बेटी की निशान देही पर मासूम देवराज के शव (12 Years Old Girl Killed 4 Year Old Boy) को बरामद किया गया है। बच्ची को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्ची अभी बहुत छोटी है इसलिए इसमें मनोचिकित्सक भी मदद ली जा रही है। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए विस्तार से जानते हैं।
12 साल की बच्ची ने की 4 साल के बच्चे की हत्या!
ग्वालियर के SSP धर्मवीर सिंह यादव ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा है, "मृतक मासूम के पिता के मजदूर साथी की नाबालिग बेटी की निशानदेही पर मासूम देवराज के शव को बरामद किया. देवराज वंशकार मंगलवार (18 मार्च) को आखिरी वक्त नाबालिग बच्ची के साथ देखा गया था। पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग बच्ची मासूम देवराज को बेर खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गई थी। पुलिस ने बच्ची को सस्पेक्ट मानते हुए हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।"
बच्ची की निशानदेही पर शव बरामद
SSP धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि, कॉस्मो आनंदा कॉलोनी में कई सारे कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे हैं। कई मकान निर्माणाधीन हैं। इसमें कई राज्यों के लोग काम करने आए हैं। कुछ फैमिली ललितपुर और कुछ फैमिली टीकमगढ़ से आई है। ललितपुर की रहने वाली फैमिली का एक बच्चे गुमशुदगी की जानकारी मिली। मनोचिकित्सकों और पुलिस की टीम के द्वारा लंबे समय तक पूछताछ के बाद बच्ची ने मासूम देवराज के शव को छुपाने की जगह बताई। टीकमगढ़ के रहने वाली फैमिली के 12 वर्षीय बच्ची की निशानदेही पर देर रात सर्चिंग में अंडर कंस्ट्रक्शन कॉस्मो आनंदा के पास सुनसान खंडहर मकान के पिलर के गड्ढे से शव को बरामद किया गया।
मनोचिकित्सक कर रहे बच्ची से पूछताछ
ग्वालियर के SSP धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या (Gwalior Child Murder Case) के बारे में कुछ विशेष पता चल पाएगा। अभी मनोचिकित्सक बच्ची से पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह बहुत छोटी है, इसलिए मनोचिकित्सक भी विशेष सावधानी बरत रहे हैं। SSP ने कहा कि फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर बच्ची ने मासूम को मौत के घाट क्यों उतारा।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Child Murder Gwalior: मासूम देवराज का 36 घंटे बाद मिला शव, लापता के चलते पुलिस कर रही थी सर्च