मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Chori News: महबूबा की ख्वाहिश पूरी करने के लिए 2 सगे भाई बन गए चोर, खर्च बढ़ा तो बढ़ा दी वारदातें

Gwalior Chori News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर ग्रामीण में दो ऐसे चोर पकड़े गए हैं जो महबूबा की खुश रखने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए दोनों चोर सगे भाई हैं। बताया जा रहा...
01:38 PM Sep 09, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Chori News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर ग्रामीण में दो ऐसे चोर पकड़े गए हैं जो महबूबा की खुश रखने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए दोनों चोर सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि छोटे भाई की प्रेमिका दिल्ली में रहती है और उसी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए दोनों भाई चोरी (Gwalior Chori News) किया करते थे। पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी किया गया काफी सामान भी बरामद किया गया है।

सीसीटीवी से हुई थी दोनों चोरों की पहचान

हाल ही हस्तिनापुर थाने में डबका के रहने वाले मुनेश जाटव ने 16000 नगदी , सोने-चांदी के जेवरात और तीन मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी दिन यूटिला थाना क्षेत्र के ग्राम सौंसा में बबलू यादव के मकान से भी ताला तोड़कर एक मोबाइल व नगदी चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर ली। दोनों चोर सगे भाई हैं तथा मेहगांव जिला भिंड के रहने वाले हैं। एक का नाम रवि धानुक और दूसरे का विशाल धानुक है। उन्होंने थाना हस्तिनापुर की एक चोरी एवं थाना उटीला की दो चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया है।

प्रेमिका का खर्चा बढ़ा तो चोरी की वारदातें भी बढ़ा दी

संतोष पटेल, हस्तिनापुर एसडीओपी ने बताया कि ग्वालियर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को पकड़ा है। ये दोनों महबूबा की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। आरोपियों ने बताया कि नशे व प्रेमिका के खर्च के लिए पैसे कम पड़ने के कारण दोनों भाई मिलकर चोरी करते थे। इन्होंने एक नहीं बल्कि चोरी की कई वारदातों (Gwalior Chori News) को अंजाम दिया है। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि छोटे भाई की एक प्रेमिका दिल्ली में है जिसके मेकअप, कपड़ों और साज सज्जा के लिए चोरी करते हैं।

पकड़े गए चोरों में से एक ने बताया कि जब से प्रेमिका का खर्च बढ़ गया है तब से और ज्यादा चोरी करने लगे हैं। उनके पास से पुलिस ने एक महंगी मोटर साइकिल (जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है), 7 एंड्रॉयड मोबाइल, 200 ग्राम चांदी, 15 हजार रूपये नकद तथा करीब 2,75,000 कीमत की अन्य सामग्री जप्त की गई है।

यह भी पढ़ें:

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!

MP Parisiman Aayog: सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला, एमपी में नए सिरे से तय होंगी सीमाएं, सुधरेगी प्रशासन व्यवस्था

Tags :
Gwalior Chori newsGwalior Crime Newsgwalior theft newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP chori newsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article