मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior City News: अवैध नर्सिंग होम पर CMHO का छापा, सील कर मांगा जवाब

यहां जनरल क्लिनिक के स्थान पर पांच बिस्तरों के नर्सिंग होम को संचालित किया जा रहा था जबकि क्लिनिक और नर्सिंग होम के संचालन के अलग-अलग नियम और औपचारिकताएं हैं।
03:05 PM Jan 31, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior City News: ग्वालियर। ग्वालियर फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की कथित संस्था भारतीय परिवार नियोजन संघ के क्लीनिक पर छापा मारकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उसे सील करवा दिया है। यहां जनरल क्लिनिक के स्थान पर पांच बिस्तरों के नर्सिंग होम को संचालित किया जा रहा था जबकि क्लिनिक और नर्सिंग होम के संचालन के अलग-अलग नियम और औपचारिकताएं हैं। सीएमएचओ ने क्लीनिक का लाइसेंस निरस्त करने की भी बात कही है।

क्लीनिक के स्थान पर नर्सिंग होम चलाए जाने की मिली थी सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव को जानकारी मिली थी कि गोला का मंदिर क्षेत्र के पंडित विहार कॉलोनी में फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की शाखा में क्लीनिक के स्थान पर नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। इस सूचना (Gwalior City News) पर सीएमएचओ ने चिकित्सकों की एक टीम को मौके पर औचक जांच क़े लिए भेजा। टीम जब जांच के लिए वहां पहुंची तो मौके पर डॉक्टर दिव्या शर्मा सहित दो डॉक्टरों की तैनाती मिली लेकिन वे क्लीनिक से नदारद थे।

सीएमएचओ ने कहा, संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो निरस्त होगा क्लीनिक का लाइसेंस

सीएमएचओ डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि नर्सिंग होम संचालन के नियम और शर्ते अलग हैं जबकि क्लीनिक के लिए नियम और शर्तें अलग हैं। यहां देखा गया था कि क्लीनिक के स्थान पर अस्पताल में पांच बेड अलग-अलग कमरों में डाले हुए थे। वहां मौजूद लोगों ने भी कोई संतोषजनक जवाब टीम को नहीं दिया। इसके बाद टीम ने इस अवैध (Gwalior City News) रूप से संचालित नर्सिंग होम को सील कर दिया। सीएमएचओ का कहना है कि फिलहाल फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्थानीय जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि नोटिस में उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो उनके क्लीनिक का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Medical Hospital: पैदा हुआ बेटा, अस्पताल ने थमा दी बेटी! परिजनों के हंगामे पर नर्स और वार्ड बॉय सस्पेंड

Hospital Theft Exposed: कर्मचारी ने मौका पाकर अस्पताल से उड़ा दिए 23 लाख से अधिक की नगदी, गिरफ्तार

Rajgarh Hospital News: 8 दिन पहले मंत्री ने जिस अस्पताल का किया था उद्घाटन, महिला की मौत के बाद हुआ सीज

Tags :
CMHO Gwalior newsgwalior city newsGwalior CMHOGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article