Gwalior City News: खराब पेट्रोल से वाहन हो रहे खराब, शहर के लोगों ने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

यदि एक्सपर्ट्स की माने तो पेट्रोल में 20 फीसदी से ज्यादा एथेनॉल मिलाने से इंजन में अधिक खराबी आती है। इस कारण लोगों को बार-बार अपने वाहन का मेंटेनेंस करना पड़ता है।
gwalior city news  खराब पेट्रोल से वाहन हो रहे खराब  शहर के लोगों ने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

Gwalior City News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में इन दिनों खराब पेट्रोल (मिलावट) की आपूर्ति से वाहन चालक काफी परेशान हैं। खराब पेट्रोल की वजह से कभी वाहन बंद हो रहे हैं, तो कभी स्पीड कम-ज्यादा हो रही है। इस मामले में शिकायतें जिले के डीएम से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक पहुंची हैं। शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम मिलावटी पेट्रोल की जांच पड़ताल में जुटी है।

खराब पेट्रोल के चलते वाहन हो रहे हैं खराब

ग्वालियर जिले में कुल 162 पेट्रोल पंप हैं जिनमें 67 पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के हैं। इन पेट्रोल पंपों से अपनी गाड़ी में पेट्रोल लेने वाले ग्राहक खासकर दो पहिया वाहन चालक बेहद परेशान हैं। कभी उनके वाहन बंद हो रहे हैं, तो कभी स्पीड कम-ज्यादा हो रही है। गाड़ी का इंजन बंद होने पर कार्बोरेटर में खराबी आ रही है लेकिन इस समस्या (Gwalior City News) को मिलने के बाद भी प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है।

सीएम हेल्पलाइन पर पिछले दस दिन में दर्ज हुई कई शिकायतें

ऑयल कंपनियों के ऐसे रवैये के चलते पिछले दस दिन में आधा दर्जन से अधिक शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज हुईं हैं। जब CM हेल्पलाइन में जब मामला पहुंचा तो जिला प्रशासन नींद से जागा है और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ऑयल कंपनियों के सेल्स अफसरों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि पेट्रोल का रंग बदलने से वाहन मालिकों में पेट्रोल में मिलावट का संदेह है इसलिए पेट्रोल पंपों की रेंडम जांच कर नमूने लिए जाएं और ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी करें।

कंपनी ने दिया एक सप्ताह में समस्या के समाधान का आश्वासन

आईओसी के डीलरों ने भी ऑयल कंपनी के डिपो से संपर्क किया है जहां अगले एक सप्ताह में समस्या खत्म करने का दावा किया गया है। यदि एक्सपर्ट्स की माने तो पेट्रोल (Gwalior City News) में 20 फीसदी से ज्यादा एथेनॉल मिलाने से इंजन में अधिक खराबी आती है। इस कारण लोगों को बार-बार अपने वाहन का मेंटेनेंस करना पड़ता है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Police Action: ग्वालियर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 226 बदमाशों को भेज हवालात, 305 बदमाशों पर कड़ी निगरानी, रात भर पुलिस ने की गस्त

DRDE Gwalior: स्वदेशी तकनीक से बना केमिकल युद्धक डिटेक्टर सेना में शामिल, बढ़ी भारतीय सेना की ताकत

Gwalior Cyber ​​Fraud: ग्वालियर कमिश्नर के नाम पर धोखाधड़ी, व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास

Tags :

.