Gwalior Cow Death: आधा दर्जन से ज्यादा गायों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, पानी के पीने से 20 गाय हुईं बेहोश
Gwalior Cow Death ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र बरेठा इलाके में आधा दर्जन से ज्यादा गायों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि कई गाय गंभीर रूप से बीमार हैं। गायों की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने गायों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीक के मोटर वर्कशॉप के दूषित पानी से गायों की मौत की आशंका जताई है।
गोवंशों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत
आज (शुक्रवार, 21 मार्च) सुबह ग्वालियर के डबरा रोड हाईवे के किनारे आधा दर्जन से ज्यादा गायें मरी हुई मिलीं। गायों के बड़ी संख्या में मरने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पास ही बने गाड़ियों के वर्कशॉप पर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्कशॉप के दूषित पानी से इन गायों की मौत हुई है। मौके पर गायों के शवों के पास खड़े बेजुबान बछड़ों को देख कर आपकी भी आंखें भर आएंगी। गायों के शवों के पास खड़े बछड़े अपनी मां को निहार रहे थे। इन्हें क्या पता कि इंसानी विकासवाद की भेंट चढ़ी गाय अब कभी नहीं उठेंगी।
पानी पीने के बाद बिगड़ी गायों की तबीयत
25 गायों में से 7 बेजुबान गाय मौत (Gwalior Cow Death) के आगोश में समाने के बाद उनके मासूम बछड़ों का ध्यान कौन रखेगा। गोपालक बंटी ने बताया कि चारा खाने के बाद गायों ने पानी पिया उसके बाद वे बीमार पड़ने लगी और 7 गायों ने तत्काल दम तोड़ दिया, जबकि कई गाय बीमार हो गईं। गोपालक का कहना है कि वर्कशॉप से निकले विषाक्त पानी में तेजाब भी हो सकता है। वही, पानी पीने से गायों का स्वास्थ्य बिगड़ा हो।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
वर्कशॉप संचालक विजय राजावत का कहना है कि उनके यहां से निकला पानी विषाक्त नहीं होता है। इसे लैब में चेक कराया जा सकता है, क्योंकि न तो उनके यहां किसी केमिकल का उपयोग होता है और न ही तेजाब का। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि गायों की मौत कैसे हुई?
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Ashoknagar News: करीला हादसे की जांच करने पहुंचे भोपाल आईजी, करीला मेले में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चूक
ये भी पढ़ें: Shahdol Crime News: रिश्तेदार की गमी में दूसरे गांव पहुंचे दर्जनों लोगों की जमकर पिटाई, वाहन को आग के किया हवाले