Gwalior Crime News: फायरिंग का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, सीएसपी ने दिया स्पष्टीकरण

Gwalior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर जिले के जयारोग्य चिकित्सालय में फायरिंग का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के पैर में गोली लगी थी। उसे दो पुलिसकर्मियों की निगरानी में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया था।...
gwalior crime news  फायरिंग का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार  सीएसपी ने दिया स्पष्टीकरण

Gwalior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर जिले के जयारोग्य चिकित्सालय में फायरिंग का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के पैर में गोली लगी थी। उसे दो पुलिसकर्मियों की निगरानी में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी की उसके साथ आए पुलिसकर्मियों से पहले से जान-पहचान थी। उसी का फायदा उठाकर आरोपी फरार हुआ है।

दो पक्षों के बीच हुई थी फायरिंग, उसी में हुआ था घायल

दरअसल, मंगलवार देर रात करीब 3 बजे छावनी थाना क्षेत्र के लालघाटी इलाके में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई। सिकरवार पक्ष के मोहित और मनोज के पैर में गोली लगी, जबकि भदौरिया पक्ष के संदीप के चेहरे पर छर्रे लगे। तीनों को जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की थी। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात (Gwalior Crime News) में अरविंद सिकरवार की शिकायत पर रेशू भदौरिया, संदीप भदौरिया, सहित दो अन्य पर मामला दर्ज है। वहीं, संदीप भदौरिया की शिकायत पर मोहित सिकरवार, मनोज सिकरवार, अरविंद सिकरवार पर मामला दर्ज किया गया है।

साथ आए पुलिसकर्मियों से पहले से थी जान-पहचान

डॉक्टरों ने आरोपी मोहित सिकरवार के लिए कुछ जांचें लिखी थीं। जांच के दौरान ही आरोपी मोहित सिकरवार फरार हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मोहित सिकरवार का पुरानी छावनी थाना में आना-जाना था। अस्पताल में उसकी निगरानी के लिए मौजूद पुलिसकर्मी उसे पहले से पहचानते थे। इसी कारण मोहित को उसके दो रिश्तेदारों के साथ जांच के लिए भेज दिया। काफी देर तक मोहित नहीं लौटा। पुलिसकर्मियों ने उसे ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिला। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए रात में बेड पर तकिए रख दिया और कंबल से ढंक दिया था। कुछ देर बाद जब कंबल हटाया तब पता चला कि मोहित फरार हो चुका है।

सीएसपी नागेन्द्र सिंह ने दिया स्पष्टीकरण

आरोपी के भागने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस के जवान उसे अस्पताल परिसर में तलाशते रहे। इसके बाद मामले (Gwalior Crime News) की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। मामले में सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि थाना पुरानी छावनी क्षेत्र में लालघाटी स्थान पर एक घटना हुई थी जिसमें दोनों तरफ से मामला पंजीबद हुआ था। प्रकरण का एक आरोपी जेएच अस्पताल में गोली लगने से इलाजरत था। वही आरोपी कल इलाज के दौरान अस्पताल से दूसरी जगह इलाज के लिए गया है क्योंकि वह आरोपी प्रकरण का नामजद आरोपी है, इसलिए इलाज के बाद पुलिस उसे विधिवत गिरफ्तार करेगी।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

MP Congress News: एमपी में DAP की किल्लत को लेकर दिग्विजय सिंह ने की प्रेस वार्ता, जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूछे सरकार से सवाल

Tags :

.