Gwalior Crime News: बेटी के साथ पिता ने की हैवानियत, सीसीटीवी फुटेज बने सबूत

Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर के जनकगंज क्षेत्र में एक बेटी ने अपने पिता के खिलाफ हैवानियत करने का मामला दर्ज कराया है। छोटी बहन के साथ थाने में शिकायत (Gwalior Crime News) करने पहुंची लड़की ने सबूत के रूप...
gwalior crime news  बेटी के साथ पिता ने की हैवानियत  सीसीटीवी फुटेज बने सबूत

Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर के जनकगंज क्षेत्र में एक बेटी ने अपने पिता के खिलाफ हैवानियत करने का मामला दर्ज कराया है। छोटी बहन के साथ थाने में शिकायत (Gwalior Crime News) करने पहुंची लड़की ने सबूत के रूप में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी हैं। पुलिस ने उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ये है पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार लड़की का कहना है कि पिता उसे और उसकी छोटी बहन को बेरहमी से कई दिनों से मारपीट रहे हैं। अब यह लड़की किसी भी सूरत में अपने पिता के साथ रहने को तैयार नहीं है। कलयुगी पिता का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और वह अपनी दो बेटियों के साथ जनकगंज के हनुमान चौराहे पर रहता है।

इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में लड़कियों से मारपीट करने के कई वीडियो रिकॉर्ड हैं जिनमें से दो वीडियो लेकर यह युवती अपनी बहन के साथ एसपी ऑफिस पहुंची थी। पुलिस ने इस मामले में लड़की को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

बेटी के हाथ की दो अंगुलियां भी तोड़ दी, बेल्ट से चमड़ी उधेड़ी

शिकायत करते हुए लड़की ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपनी बेटी को मामूली बात पर जमकर बेल्ट से पीटा। उसने मार-मार कर बेटी की चमड़ी उधेड़ कर रख दी। पिता की पिटाई से बेटी चीखती-चिल्लाती रही, परन्तु पिता का दिल नहीं पसीजा। पिता की पिटाई से उसकी हाथ की दो उंगलियां भी टूट गई। पिता की यह सारी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

झगड़े से तंग आकर मां ने ले लिया था तलाक

युवती ने बताया कि उसके पिता का नाम दीपक है।वह एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाता है। उसके पिता उसकी मां से भी झगड़ा करते थे। इसलिए मां ने पिता से तलाक ले लिया। घर में उनकी दादी भी थी। लेकिन उनका कुछ समय पहले देहांत हो गया। उसके बाद से पिता ने उनके साथ और अधिक मारपीट करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि उसकी छोटी बहन भी है ।उसके साथ भी उसका पिता इसी तरह से हैवानियत से मारपीट करता है।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

लड़की इतनी डरी हुई है कि वह अपने पिता के साथ रहना नहीं चाहती। उसने अपने पिता की हैवानियत के सबूत पुलिस को दिए हैं। लड़की का कहना है कि उसके पिता कभी भी छोटी-छोटी बातों पर आए दिन इसी तरह बेरहमी से मारपीट करते हैं। इस मामले में पुलिस ने लड़की को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: हंसिया से पत्नी का गला काटने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 2 साल पहले पनागर में हुई सनसनीखेज वारदात

Kolkata Doctor Case Explainer: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई थी वहशियाना हरकत, पैर तोड़े, सिर फोड़ा, ऐसे कराया गया चुप

Uttarakhand Nurse Rape Murder Case: उत्तराखंड में भी कोलकाता जैसा विभत्स कांड, रेप करने के बाद कर दी गला घोंट कर हत्या

Tags :

.