मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

​​​Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जमीन के मामलों में ठगी कोई नई बात नहीं है। एक बार फिर से ठगी का चौंकाने वाला एक नया मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी कारोबारी ने जमीन का एग्रीमेंट कर 61...
12:18 PM Mar 02, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जमीन के मामलों में ठगी कोई नई बात नहीं है। एक बार फिर से ठगी का चौंकाने वाला एक नया मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी कारोबारी ने जमीन का एग्रीमेंट कर 61 लाख की ठगी कर दी। ठगी का पूरा मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की शिकायत पर झांसी रोड थाना पुलिस (Jhansi Road Police Station) ने महाराजपुर क्षेत्र की सीमा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर 77 बीघा जमीन का एग्रीमेंट कर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।

जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी जमीन की डील 11 करोड़ रुपए में हुई थी। एग्रीमेंट के समय फरियादी के द्वारा 61 लाख रुपए भी आरोपियों दिए थे, जिसे लेकर सभी आरोपी फरार हो गए। झांसी रोड थाना प्रभारी ने बताया, "राजवीर बघेल प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबारी है। कुछ साल पहले इसकी मुलाकात अरविंद राणा, शिव सिंह, संतोष मावई और सोमेश लवानिया से हुई थी। पीड़ित ने उन लोगों से बताया कि झांसी रोड में 77 बीघा जमीन (Gwalior Crime News) है और उसे बेचना है। इसका पता चलते ही राजवीर ने जमीन देखी और जमीन राजवीर को पसंद भी आ गई। उसके बाद उसे खरीदने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद जमीन का सौदा 15 लाख रुपए बीघा के हिसाब से तय भी हुआ। 11 करोड़ रुपए की पूरी डील हो गई। प्रॉपर्टी कारोबारी ने इसके एवज में 61 लाख रुपए एडवांस देकर एग्रीमेंट भी करा लिया।"

फर्जी आधार कार्ड बनाकर धोखाधड़ी

एग्रीमेंट करने के बाद जब काफी समय बीत गया और जमीन की रजिस्ट्री का समय नजदीक आया तो कारोबारी ने रजिस्ट्री के लिए आरोपियों से संपर्क किया। लेकिन, वह हर बार एक-दो दिन का कह कर टालते रहे, जब काफी समय ऐसे ही निकल गया तो पीड़ित ने पता किया तो तब उसे पता चला कि पुरासानी गांव में एक भी कुशवाहा परिवार नहीं रहता है। साथ ही जिस जमीन का एग्रीमेंट किया है, उसका मालिक बालकिशन कुशवाहा है। इसके बाद फरियादी ने अपने स्तर पर इस पूरे मामले की जानकारी जुटाई। इसके बाद पता चला कि जमीन बालकिशन कुशवाहा की है, लेकिन वह यहां पर रहता ही नहीं है। फरियादी को जब ऐसा लगा कि उसके साथ ठगी होने वाली है, तब जिस बाल कृष्ण कुशवाहा से उसने एग्रीमेंट किया था वह बालकृष्ण कुशवाहा न होकर शिव सिंह गुर्जर निकला। उसने फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके साथ ही एग्रीमेंट किया था।

पुलिस थाने में शिकायत के बाद से आरोपी फरार

झांसी रोड थाना प्रभारी ने बातचीत ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ (Gwalior Crime News) शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में ठगी के मामले में जो उसके तीन अन्य साथी रहे, उनका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। जैसे ही इस पूरे मामले का खुलासा हुआ, और उसको लगा कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद फौरन थाने पहुंचकर पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो आरोपी अपने घरों से फरार हो गए। आरोपियों के गायब होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: विधवा महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या, जांच में जुटी एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम

ये भी पढ़ें: Singhastha Kumbh: कुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो वायरल करने वालों पर नाराज हुए संत, सरकार से की यह मांग

Tags :
Crime in GwaliorFake Aadhar CardGwalior Crime Newsgwalior crime news todayGwalior Land Agreement DealJhansi Road Police StationLand Agreement DealLand Agreement FraudProperty Dealer in Gwaliorग्वालियर में क्राइमग्वालियर में प्रॉपर्टी कारोबारीजमीन एग्रीमेंटजमीन एग्रीमेंट ठगीफर्जी आधार कार्ड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article