मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ग्वालियर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भोपाल तक हड़कंप, प्रभारी मंत्री ने दिए सख्त निर्देश- अपराधी सड़क पर नहीं सलाखों के पीछे दिखने चाहिए

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इनदिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ग्वालियर में फायरिंग (Miscreants Fire at Liquor Shop) की दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो...
12:01 PM Nov 18, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इनदिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ग्वालियर में फायरिंग (Miscreants Fire at Liquor Shop) की दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में एक ही बदमाश ने 2 स्थानों पर खुलेआम फायरिंग की है। वहीं, ग्वालियर शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भोपाल तक हड़कंप मच गया है। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है। इस बैठक में प्रभारी मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अपराधी सड़क पर नहीं सलाखों के पीछे दिखने चाहिए।

ग्वालियर में बेखौफ हुए बदमाश

पहली घटना ग्वालियर की देहात थाना क्षेत्र घाटीगांव की है, जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली (Gwalior Crime News) मार दी। हैरानी की बात यह यह है कि ये घटना थाना से चंद कदम की दूरी पर हुई। बाइक सवार बदमाश बंदूक की नोक पर दुकान में रखे गल्ले के पैसे और शराब की बोतल लूटकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल सेल्समैन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी वारदात दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

फ्री में शराब नहीं देने पर गोलीबारी

घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर बनी शराब की दुकान (Liquor Shop in Gwalior) पर घटी है। यहां हर रोज की तरह शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन शिवम राय काम कर रहे थे, तभी हाईवे पर तीन लोग दुकान पर शराब लेने के लिए पहुंचे और शराब के पैसे को लेकर विवाद हुआ। बातों-ही बातों में बदमाशों ने कट्टा निकालकर शिवम पर तान दिया और दुकान में गल्ले में रखे पैसे और शराब की बोतल लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फ्री में शराब मांगी थी, जब दुकानदार ने फ्री में शराब देने के लिए मना किया तो बदमाशों ने दुकानदार पर गोली चला दी। गोली दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों के पेट में लगी है।

बदमाशों को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सेल्समैन को सबसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी गई है। अभी तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। सीसीटीवी में देखने पर यह पता चला है कि बदमाश मोहन की तरफ से होते हुए आगरा की ओर फरार हुए हैं। फिलहाल, पुलिस अधीक्षक ने संबंधित सभी थानों को एंबुश लगाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

ग्वालियर में गोलीबारी से हड़कंप

वहीं, दूसरी घटना आनंद नगर और कोटेश्वर इलाके की है। दूसरा वीडियो आनंद नगर में राठौर विला नामक मकान के सामने फायरिंग का आया है। पुलिस के द्वारा इन दोनों वीडियो को जांच के लिए भेज दिया गया है। सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में इंस्टाग्राम आईडी शिवांग भार्गव के नाम से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बदमाश कट्टा लेकर घर के सामने पहुंचता है और करुआ नाम के व्यक्ति को आवाज देकर गोली चला देता है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, युवक युवक हाथ में कट्टा लेकर नजर सरेआम रोड पर डिवाइडर के पास खड़े होकर राठौर विला लिखी व्यावसायिक भवन पर फायरिंग (Miscreants Fire in Gwalior) करता नजर आ रहा है। युवक ने जिस जगह गोली चलाई, वहां पर कोचिंग सेंटर का बोर्ड लगा हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों वीडियो की बारीकी से जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से की महिलाओं की पिटाई, थाने में पहुंचीं महिलाएं

ये भी पढ़ें: Five Patwaris Suspended: कलेक्टर ने पांच पटवारियों को किया निलंबित, लापरवाही के बाद गिरी गाज!

Tags :
Crime in GwaliorCyber Crime in GwaliorFiring in GwaliorGwalior Crime NewsGwalior Minister in chargeLiquor Shop in Gwaliorminister meeting with police officialMiscreants Fire at Liquor ShopMiscreants Fire in Gwaliorग्वालियर प्रभारी मंत्रीग्वालियर में गोलीबारग्वालियर में बदमाशग्वालियर में शराब की दुकान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article