Gwalior Crime News: बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बदमाशों ने चलाई गोलियां, फिर जो हुआ...
Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। ग्वालियर में दूल्हे पर फायरिंग करते बदमाशों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बग्गी पर सवार होकर बारात ले जाते हुए दूल्हे पर 2 अज्ञात बदमाशों ने कट्टा निकालकर फायरिंग (Miscreants fired on Groom in Gwalior ) कर दी। बदमाशों ने जैसे ही फायरिंग की तो दूल्हे ने बग्गी से उतरकर भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र में शादी में नाच रहे बारातियों के बीच अचानक से आए अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे पर गोली चला दी। अचानक चली गोली से दूल्हा भी समझ नहीं पाया कि आखिर क्या हो रहा है। हालांकि समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए दूल्हे ने बग्गी से उतरकर भाग कर उसने अपनी जान बचाई। दूल्हे पर फायरिंग करने के बाद बदमाश घटना स्थल (Gwalior Crime News) से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा इस पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
दूल्हे के पिता ने जनकगंज थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन में यह भी पता चला है कि लड़की वाले डबरा के रहने वाले हैं। उनका लड़के वालों से किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था, कहीं यह पूरा मामला उससे जुड़ा हुआ तो नहीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश (Miscreants in Gwalior) में जुटी है।
दूल्हे ने भाग कर बचाई जान
थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, लोहागढ़ डोली बुआ का पुल निवासी सचिन पांडे की बारात में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: गैस त्रासदी के 40 साल, 40 साल बाद भी उस काली रात को याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे
ये भी पढ़ें: Shivpuri Loot News: विश्वासपात्र ही बना विश्वासघाती, साले और दोस्तों के साथ मिलकर लूट लिए 13.40 लाख रुपए