Gwalior Crime News: सीनियर डॉक्टर करते हैं भद्दे कमेंट, महिला नर्सिंग ऑफिसर ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार
Gwalior Crime News: ग्वालियर। जिला अस्पताल की महिला नर्सिंग ऑफिसर ने दो सीनियर डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए। महिला नर्सिंग ऑफिसर का कहना है कि उन्हें जिला अस्पताल की दो डॉक्टर उनको डबल मीनिंग और आपत्तिजनक चुटकुले सुनाते हैं।
डॉक्टर्स पर महिला नर्सिंग के आरोप
आरोप किसी छोटी-मोटी महिला कर्मचारियों ने नहीं बल्कि महिला नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा डॉक्टर के ऊपर लगाए गए। पीड़ित महिला नर्सिंग ऑफिसर ने शिकायत दर्ज कराई गई उस पर आला अधिकारियों ने कार्रवाई करने के बजाय महिला नर्सिंग ऑफिसर को ही पद से मुक्त कर जनरल ड्यूटी नर्स बना दिया। पीड़ित महिला नर्सिंग ऑफिसर ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने मामले को गंभीर मनाते हुए स्वास्थ्य अफसरों को जमकर फटकार लगाई। पीड़ित महिला नर्सिंग ऑफिसर को फिर से नर्सिंग ऑफिसर के पद पर बहाल भी कराया। इस मामले में तत्काल यौन उत्पीड़न कमेटी से जांच कर कार्रवाई करने की निर्देश भी हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए।
आपत्तिजनक कमेंट से परेशान महिला नर्स
महिला नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा यह बताया गया कि सीनियर डॉक्टर के द्वारा डबल मीनिंग आपत्तिजनक जोक(चुटकुले) सुनाए जाते हैं। महिला नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि ड्यूटी के दौरान कई बार उनके साथ बेड टच भी करते हैं। रात में मोबाइल पर गाने और आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं। महिला नर्सिंग ऑफिसर ने जब उसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की तो अधिकारियों ने डॉक्टरों को बचाने के लिए उल्टा पीड़िता को नर्सिंग ऑफिसर के पद से हटाकर उसे जनरल ड्यूटी नर्स बना दिया।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Kumbh Documentary : इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखें अघोरियों के जीवन पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री फिल्मे