मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Crime News: बेटे और पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, दो घटनाओं से दहला ग्वालियर

Gwalior Crime News: ग्वालियर। ऑटो चालक की उसकी पत्नी और इकलौते बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों ही ऑटो चालक को तब तक पीटते रहे जब तक कि वह बेहोश न हो गया। घटना के बाद ऑटो...
04:55 PM Aug 22, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Crime News: ग्वालियर। ऑटो चालक की उसकी पत्नी और इकलौते बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों ही ऑटो चालक को तब तक पीटते रहे जब तक कि वह बेहोश न हो गया। घटना के बाद ऑटो चालक को अन्य परिजन जिला अस्पताल मुरार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हाउस पहुंचाया। बेटे और पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी फरार है। वहीं, दूसरी खबर में कुछ बाइक बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे युवक घायल हो गया।

पत्नी ही बनी मौत की वजह

दरअसल, ग्वालियर के मुरार बड़ागांव स्थित एमपी हाउस (Gwalior Crime News) के पास रहना वाला दलवीर ऑटो चालक था। कुछ साल पहले उसका पत्नी सुनीता देवी से विवाद चल रहा था। इसके चलते 21 वर्षीय बेटा राज उर्फ गोलू और 17 वर्षीय बेटी को लेकर सुनीता अलग रह रही थी। जिस मकान में सुनीता रहती थी उसे कुछ साल पहले दलवीर ने ही खरीदा था। जबकि, दलवीर अपने छोटे भाई ऊदल सिंह के साथ अलग किराए के मकान में रहता था। बीती देर रात जब दलवीर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी सुनीता और बेटा राज के साथ विवाद होने लगा।

बेटे और पत्नी ने सिर पर किया हमला

पत्नी और बेटे ने बाहर खड़ी दो ऑटो में तोड़फोड़ कर दी और एक ऑटो में आग लगा दी। ऑटो को जलता देख दलवीर बाहर आया तो पत्नी और बेटे ने उस पर हमला कर दिया। उसके सिर पर लाठियां की बौझार कर दी। जब वह बेहोश हो गया तो आरोपी भाग निकले। घायल को लेकर उसका भाई व मामा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात को ही दबिश देकर भागने से पहले हत्या आरोपी बेटा राज उर्फ गोलू को हिरासत में ले लिया।

बेटे का कहना है कि उसके पिता के एक महिला से संबंध थे, जिसके कारण पिता उसकी मां और उन्हें परेशान करते थे। आरोपी बेटे ने कहा कि वे पिता को समझाने गए थे लेकिन वे गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद मैंने उन्हें डंडे से मार दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि पत्नी और बेटे ने पिता की मारपीट कर हत्या की है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर महिला की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

युवक पर कर दी फायरिंग

दूसरी घटना ग्वालियर के उपनगर मुरार जड़ेरुआ (Gwalior Crime News) बांध के पास की है। यहां नीरज राणा बीती शाम अपने दोस्त संतोष के साथ घूमने निकला था। इसी समय उसे इकहरा गांव का अमन राणा मिला। अमन ने बताया कि वह कोर्ट में पेशी से लौट रहा है। इसके बाद अमन भी नीरज और संतोष के साथ बैठकर कहीं जाने लगा। अभी वह बाइक स्टार्ट ही कर रहे थे कि वहां बाइकों पर सवार होकर आए शैंकी उर्फ संजय राणा, अनूप राणा, विक्रम राणा, राजेन्द्र व अन्य ने 50 फीट दूर से नीरज को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने चार से पांच गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली नीरज के कंधे पर लगते हुए सीने पर जा लगी।

घटना के बाद हमलावर तो फरार हो गए। घायल को संतोष व अमन ने सिटी सेंटर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल नीरज का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि इलाके में वर्चस्व की लडाई को लेकर एक युवक को उसके पुराने दोस्तों ने फोन पर बुलाकर गोली मारी है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Case Explainer: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई थी वहशियाना हरकत, पैर तोड़े, सिर फोड़ा, ऐसे कराया गया चुप

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल, इलाज नहीं मिलने से ग्वालियर में एक मरीज की मौत

Tags :
Additional Superintendent of Police Niranjan SharmaCrime Incident In GwaliorCrime NewsFamily Disputefiring on youthGwalior Crime NewsGwalior newsgwalior news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMp updateTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article