मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Crime News: तीन दिन बाद खदान में मिला छात्र का शव, उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस

Gwalior Crime News: ग्वालियर। जिले में हादसे ऐसे हो रहे हैं जैसे लगातार बारिश। लगातार हो रहे हादसों की वजह से ग्वालियर के लोग भी परेशान हो गए हैं। हाल ही में एक मकान में एक ही परिवार के तीन...
08:27 PM Sep 28, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Crime News: ग्वालियर। जिले में हादसे ऐसे हो रहे हैं जैसे लगातार बारिश। लगातार हो रहे हादसों की वजह से ग्वालियर के लोग भी परेशान हो गए हैं। हाल ही में एक मकान में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद हुए थे। इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई थी। इसी बीच तीन दिन पहले लापता हुए एक छात्र का शव खदान के गड्ढे में मिला है। अब यह हत्या है या किसी की साजिश या हादसा इस बात को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

इकलौता बेटा नहीं लौटा घर

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के मोहन घोरावल गांव में रहने वाले हरि सिंह धाकड़ का इकलौता बेटा संतोष धाकड़ ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी बड़ी दीदी और जीजा जी के साथ डीडी नगर में रहता था। परिजनों का कहना है कि वह पांच सालों से यहीं रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था और फिलहाल 11वीं कक्षा में था। साथ ही इंजीनियरिंग की तैयारी भी कर रहा था।

बीते 25 सितंबर को दोपहर में संतोष घर से कोचिंग की कहकर बैग और साइकिल के साथ निकला, जो सीसीटीवी में नजर आ रहा है। संतोष कोचिंग भी पहुंचा लेकिन देर शाम तक संतोष घर नहीं लौटा तो उनकी परिजनों की चिंताएं बढ़ गईं। पता करने के बावजूद जब संतोष का कुछ पता नहीं चला तो वह घबराकर सीधे महाराजपुर थाना पहुंचे और पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने गुमसुमगी की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी।

गड्ढे में मिला शव

बीते तीनों से संतोष के परिवारजन और पुलिस उसे जगह-जगह तलाश कर रहे थे लेकिन संतोष का कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि शताब्दीपुरम इलाके में पीछे की तरफ जो खदान के गड्ढे हैं उसमें किसी का शव नजर आ रहा है। बॉडी को बाहर निकलवाया गया लेकिन वह पूरी तरह से गल चुका था और समझ भी नहीं आ रहा था। परिवार जनों ने जो पहचान संतोष की थाने में बताई थीं वह निशानियां पुलिस को नजर आईं। पुलिस ने तत्काल ही संतोष के परिजनों को स्पॉट पर बुलवाया। शव को देखते ही परिजन रोने लगे और पास जाकर कपड़े और कान की बाली से उसे पहचान लिया कि यह उन्हीं का संतोष है।

जांच में जुटी पुलिस

संतोष की तलाश में पुलिस ने शहर के कई सीसीटीवी कैमरे भी तलाश किए। इन कैमरों में जब संतोष को तलाशा गया तो वह कोचिंग तक जाता हुआ नजर आया लेकिन 1 मिनट बाद ही कोचिंग से बाहर भी आ गया। इसके बाद वह घर की तरफ आ भी रहा था लेकिन पिंटू पार्क टंकी के पास से ही वह शॉर्टकट रोड के जरिए वापस डीडी नगर की तरफ जाता नजर आया। पुलिस का कहना है कि जो कैमरे में वह अकेला ही जाता दिख रहा है। फिलहाल छात्र खदान तक कैसे पहुंचा इस बात की जांच की जा रही है।

छात्र की साइकिल और बैग अभी पुलिस को बरामद नहीं हुए हैं। अब छात्र की मौत हादसा है या किसी की साजिश इस बात का पुलिस पता लगाने में जुट गई है। उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाकर तलाशने की कोशिश की तो एक अजीबो-गरीब बात सामने आई। छात्र सोशल साइट से पुरानी पोस्ट और हिस्ट्री डिलीट मिली। जिस दिन वह घर से निकला मोबाइल भी घर छोड़ कर गया था। ऐसे में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Chhindwara Crime News: कलयुगी शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्राओं को आपत्तिजनक फिल्म दिखाने के लगे आरोप 

Attack On Krishi Mandi Team: एएसआई के साथ तोलिया में पत्थर बांधकर जमकर मारपीट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Tags :
Crime NewsGwalior Crime NewsGwalior newsgwalior news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmissing student's bodymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice investigationStudent's body found in mineएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article