Gwalior Crime News: वेलेंटाइन वीक पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर टूट पड़े युवती के परिजन, हुई मौत

Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर के भितरवार इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक शिवपुरी जिले का रहने वाला था और बताया गया है कि वह भितरवार इलाके के सर्वा गांव में...
gwalior crime news  वेलेंटाइन वीक पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर टूट पड़े युवती के परिजन  हुई मौत

Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर के भितरवार इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक शिवपुरी जिले का रहने वाला था और बताया गया है कि वह भितरवार इलाके के सर्वा गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को देख लिया और फिर युवक को रस्सियों से बांधकर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। युवक के जीजा को फोन करके मामले की जानकारी दी और मृतक का जीजा जब घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

वेलेंटाइन मनाना पड़ा भारी

दरअसल, पूरा मामला ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के सर्वा गांव का है। शिवपुरी जिले के बरुआ गांव का रहने वाला गजेंद्र सिंह बघेल बीती शाम अपने रिश्तेदार के यहां आया था। तभी उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई। मृतक के जीजा भारत बघेल का कहना है कि उनके पास फोन आया था (Gwalior Crime News) कि गजेंद्र को लेकर जाओ और जब वह वहां पहुंचे तो गजेंद्र लहूलुहान रस्सियों से बंधा हुआ पड़ा था। उसके शरीर पर लाठी और फरसे से पीटे जाने के निशान थे। हमने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। डायल हंड्रेड से घायल युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया।

Gwalior Crime News

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

ग्वालियर में उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के जीजा ने सर्वा निवासी रत्न सिंह बघेल, गजेंद्र बघेल और नरोत्तम बघेल पर मारपीट का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मृतक युवक रिश्तेदारी में आया था और रास्ते से निकलने पर उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट की गई। हमारी मांग है कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करें नहीं तो हम चक्का जाम करेंगे। पुलिस का कहना है कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि युवक के सर्वा गांव की एक लड़की से संबंध थे। इसी बात को लेकर मारपीट  हुई है। अभी मृतक पक्ष से कोई FIR कराने नहीं आया। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Pariksha Pe charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम प्रेशर से निकलने के लिए बच्चों को दिए ये खास मंत्र, डिप्रेशन से बचने का गुरुमंत्र

ये भी पढ़ें: Elephantiasis Disease: हाथी पांव बीमारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, आप भी रहें सतर्क

Tags :

.