मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Crime News: चोरी के मोबाइल फोन से पैसे मांगने का नया तरीका, आप भी हो जाएं सतर्क

Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके द्वारा चोरी किए गए मोबाइल से पैसे मांगने का नया तरीका सामने आया।
03:09 PM Dec 22, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Crime News: ग्वालियर। जिले की झांसी रोड थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके द्वारा चोरी किए गए मोबाइल से पैसे मांगने का नया तरीका सामने आया। चोर के द्वारा मोबाइल में दर्ज नंबरों से पीड़ित के नाम पर पैसों की मांग की जाती थी। पुलिस के द्वारा पकड़े गए चोर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसकी टीम में और कितने लोग शामिल हैं। इसके द्वारा कितने मोबाइलों की चोरी की गई है और चोरी मोबाइल्स से कितने नंबरों से पैसों की मांग की गई?

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस अधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि गाड़ी वाले मोहल्ले में रहने वाले युवक विजय बहादुर के द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया था। इसमें उसने बताया था कि उसके घर से मोबाइल चोरी हो गया। चोरी की घटना के बाद से ही उसके परिचितों और परिजनों के मोबाइल पर उनके नंबर से पैसे की डिमांड की जा रही है। चोर के द्वारा उन्हें बारकोड सेंड किया जाता और फिर उनसे पैसों की डिमांड की जाती।

बारकोड के जरिए रुपयों की मांग

पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तुरंत अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। बारकोड के आधार पर आरोपी की पहचान अजय बघेल के रूप में हुई। पूछताछ में यह भी बात निकाल कर सामने आई कि उक्त चोर फरियादी का पड़ोसी है। उसका घर पर आना-जाना रहता था। इसी बीच उसने मौके का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर लिया और उनके परिचितों के मोबाइल पर बारकोड भेज कर पैसों की अवैध डिमांड करता था। पुलिस का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का ऐसा मानना है कि रिमांड पर लेकर जब आरोपी से पूछताछ की जाएगी तब और बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा की ग्वालियर में भी हैं करोड़ों की सम्पत्तियां, दोस्त का क्या है रोल?

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Bhopal: एमपी परिवहन का कांस्टेबल सौरभ शर्मा निकला धन कुबेर, 7 साल की नौकरी की पूरी कहानी

Tags :
asked for money from acquaintancesCrime NewsGwalior Crime NewsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMobile thiefmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdateTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article