Gwalior Crime News: NRI दंपति के 25 लाख के गहने और यूएस डॉलर पर चोरों ने किया हाथ साफ
Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर के पास श्रीधाम एक्सप्रेस की AC कोच A1 में सफल कर रही एक NRI दंपति के पर्स से 25 लाख रुपए के गहने US डॉलर और कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना ग्वालियर और दतिया के बीच में हुई बताई गई है। दंपति को इसका पता ग्वालियर रेलवे स्टेशन पार करने के बाद पता चला।
मामले की पुलिस से शिकायत
NRI दंपति ने दिल्ली से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इसकी शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई। इसके बाद मामला ग्वालियर जीआरपी को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार यह दंपत्ति एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नर्मदापुरम से दिल्ली लौट रहे थे। चोरी की जानकारी जैसे ही जीआरपी थाने को मिली तो कुछ संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी। GRP अधिकारियों के अनुसार 25 लाख रुपए के जेवर 80 US डॉलर और तकरीबन 70 हजार नगद चोरी जाने की बात सामने आई।
पुलिस कर रही जांच
जीआरपी ने संभावना जताई है कि यह काम उन पेशेवर चोरों का है जो एसी कोच में रिजर्वेशन करा कर यात्रा करते हैं। सोते हुए यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं। यह चोर चोरी करने के बाद अगले स्टेशन पर उतरकर फरार हो जाते हैं। आपको बता दें कि AC कोच में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार चोरों के द्वारा AC कोच को अपना निशाना बनाया गया। अभी हाल ही में महाकौशल एक्सप्रेस में महिला की चोरी की घटना के बाद RPF और GRP के अधिकारियों पर कार्यवाही भी की गई थी।
GRP कि अधिकारियों का कहना है की चोरी की इस बड़ी घटना के बाद ग्वालियर डबरा दतिया के आसपास के जितने भी संदेही हैं, उन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर भी संदेहियो की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, मेहमानों के लिए रहेगी स्पेशल लग्जरी गाड़ियां हाजिर