मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Crime News: दहेज नहीं लाने पर विवाहिता के साथ ससुराल में मारपीट, गर्म चिमटों से दागा

Gwalior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर में एक विवाहिता को जबरन घर में बंद कर मारपीट करने तथा गर्म चिमटों से दागने का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपने साथ हो रही बर्बरता...
03:37 PM Aug 14, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर में एक विवाहिता को जबरन घर में बंद कर मारपीट करने तथा गर्म चिमटों से दागने का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपने साथ हो रही बर्बरता की कहानी बताई है। उसने बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके साथ न केवल मारपीट की गई वरन अमानवीयता की भी सभी हदें पार कर दी गई।

पीड़ित विवाहिता आज एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के लिए पहुंची तथा पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। उसकी शिकायत (Gwalior Crime News) पर एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में संबंधित थाना पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली रेनू यादव का 5 वर्ष पूर्व अरविंद यादव से विवाह हुआ था। विवाह के बाद से लगातार उससे ससुराल पक्ष के परिजनों द्वारा दहेज की डिमांड की जा रही थी। हाल ही महिला के भाई को सूचना मिली कि उसकी बहन के साथ मारपीट हुई है। खबर मिलने पर जब भाई ससुराल पहुंचा तो महिला घायल अवस्था में मिली। उसके शरीर पर चीमटों से दागे जाने के निशान भी मिले।

ससुर ने बंद किए दरवाजे, सास ने चिमटों से दागा

भाई ने पूछताछ की तो पता लगा कि मायके से रुपए लाने का दवाब बनाते हुए ससुरालियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट से तंग महिला ने जब महिला ने घर से निकलने का प्रयास किया तो ससुर ने दरवाजे बंद कर दिए और सास ने गर्म चिमटों से उसे दागा। पीड़ित महिला अपने भाई के साथ जैसे-तैसे ससुराल से निकलकर बहोड़ापुर थाने पहुंची लेकिन वहां सुनवाई नहीं की गई।

पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर होगी कार्रवाई

इसके बाद पीड़िता ने अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले (Gwalior Crime News) की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। एसपी ऑफिस में मौजूद महिला पुलिस अधिकारी किरण अहिरवार ने बताया कि महिला की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ मारपीट और दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर किया जाएगा।

इस पूरे मामले में सबसे दुखद बात यह है कि आज भी जबकि लड़के और लड़कियों के अनुपात में कमी आ रही है और लड़कियों की कमी के कारण लड़कों को अविवाहित रहना पड़ रहा है, दहेज को लेकर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इस पर भी पुलिस का रवैया ढीला ही रहता है। इस मामले में भी पीड़िता की थाना पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अब देखना यह है कि क्या एसपी ऑफिस के आदेशों के बाद पीड़िता के साथ मारपीट करने वाले ससुराल पक्ष के विरुद्ध कोई कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:

MP Politics News: मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल, तोमर के करीबी नेता को जेल भेजा!

Burhanpur Crime News: बीयर नहीं देने पर RPF के जवान ने युवक को पीटा, शिकायत पर अधिकारी ने दी सफाई

Indore Cyber Crime: PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर साइबर फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Tags :
dahej caseGwalior Crime Newsgwalior dahej caseGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsMP dowry casemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article