मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Cyber Fraud: ग्रुप में साइबर ठगी का पहला मामला, इस फाइल के जरिए मोबाइल हैक कर उड़ाए लाखों रुपए

Gwalior Cyber Fraud ग्वालियर: समूह में साइबर ठगी का पहला और हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर में सामने आया है। इसमें नगर निगम के उपायुक्त डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अलग-अलग विभागों में पदस्थ अन्य कर्मचारियों के मोबाइल पर एपीके...
08:13 AM Jul 12, 2024 IST | Amit Jha

Gwalior Cyber Fraud ग्वालियर: समूह में साइबर ठगी का पहला और हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर में सामने आया है। इसमें नगर निगम के उपायुक्त डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अलग-अलग विभागों में पदस्थ अन्य कर्मचारियों के मोबाइल पर एपीके फाइल के जरिए साइबर अटैक हुआ। इसके बाद इनके मोबाइल हैक हो गए। अलग-अलग समय में 15 मिनट से आधा घंटे तक मोबाइल हैक रहे और खातों से रुपए भी निकल गए।

साइबर ठगी की नया मामला

इस मामले में निगम के उपायुक्त एवं अन्य कर्मचारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम विंग में शिकायत की है। पीड़ितों का कहना है कि अलग-अलग तरीकों से एपीके फाइल इनके मोबाइल में पहुंचाई गई। जैसे ही एपीके फाइल डाउनलोड की तो मोबाइल हैक हो गया। फोन का सारा एक्सेस हैकरों के पास चला गया और खातों से रुपए निकल गए। इस मामले में साइबर क्राइम विंग जांच कर रही है।

गूगल पर जामताड़ा के ठगों का नंबर

उपायुक्त ने शिकायत में बताया, "मैंने अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लिया था। इसके लिए ऑनलाइन रिचार्ज करवाया। रिचार्ज करवाने के बाद भी एप्लीकेशन पर सब्सक्रिप्शन चालू नहीं हुआ। फेल्ड बता रहा था, इसलिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। कस्टमर केयर के नंबर की जगह जामताड़ा के ठगों का नंबर (jamtara cyber crime) गूगल पर था। मैंने इस नंबर को डायल किया तो ठग ने बाकायदा अमेजन प्राइम कंपनी का कर्मचारी बनकर बात की। उसने एसएमएस के जरिए एक एपीके फाइल भेजी और इसे डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही एपीके फाइल डाउनलोड की। इसके बाद तो मोबाइल ही हैक हो गया। मोबाइल चालू ही नहीं हो रहा था। आधा घंटे तक मोबाइल हैक रहा।"

आधे घंटे में हजारों रुपए साफ

आधा घंटे बाद मोबाइल चालू हुआ। इसके बाद खाते से 47 हजार रुपए (Gwalior Cyber Fraud) निकल चुके थे। अगले दिन एसपी ऑफिस पहुंचकर साइबर क्राइम विंग में शिकायत की है। इसके बाद खाता फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारी, कुछ आउटसोर्स के कर्मचारियों के साथ भी ऐसा ही हुआ है।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस की साइबर विंग इस पूरे मामले की विवेचना में जुटी है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ऐसे ठगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: Dietician Death In Jabalpur: जबलपुर हॉस्पिटल के डायटीशियन का शव मिलने से मचा हड़कंप, कमरे से निकली दुर्गंध से मकान मालिक को हुआ शक

ये भी पढ़ें: Morena News: सरकारी जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, 3 लोगों की हुई मौत

 

Tags :
APK FileCyber AttackCyber Attack in GwaliorCyber CrimeCyber Crime in GwaliorGwalior Cyber FraudGwalior Cyber wingGwalior Latest NewsGwalior newsGwalior Policejamtara cyber crimejamtara cyber fraudMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article