मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Cyber ​​Fraud: ग्वालियर कमिश्नर के नाम पर धोखाधड़ी, व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास

Gwalior Cyber ​​Fraud ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विदेश से बड़ी साजिश रची गई है। जिले में पदस्थ संभागायुक्त मनोज खत्री (Gwalior Divisional Commissioner Manoj Khatri) की डीपी पर फोटो लगाकर संभागायुक्त कार्यालय की कर्मचारियों से रुपए की मांग...
11:36 AM Feb 28, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Cyber ​​Fraud ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विदेश से बड़ी साजिश रची गई है। जिले में पदस्थ संभागायुक्त मनोज खत्री (Gwalior Divisional Commissioner Manoj Khatri) की डीपी पर फोटो लगाकर संभागायुक्त कार्यालय की कर्मचारियों से रुपए की मांग की गई है। कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों को इंग्लिश में हेलो भेजा गया, फिर हाल-चाल पूछे गए। इसके कुछ देर बाद कार्यालय में पदस्थ अन्य कर्मचारियों से पैसों की मांग की गई। पूरा मामला जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

ग्वालियर संभागायुक्त के नाम पर धोखाधड़ी

कमिश्नर मनोज खत्री की डीपी लगे व्हाट्सएप से मैसेज कर्मचारियों को खुद को मीटिंग में व्यस्त बढ़कर अर्जेंट पैसों की मांग (Gwalior Cyber ​​Fraud) की गई। इस मैसेज पर संभाग आयुक्त कार्यालय में पदस्थ कुछ कर्मचारियों ने आपस में जब चर्चा की, फिर इस संबंध में शाम को संभागायुक्त को इस पूरे घटनाक्रम की दी। उसके बाद संभागायुक्त के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट का खुलासा हुआ। इसके बाद तुरंत संभागायुक्त हरकत में आए और उनके द्वारा कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारी और अपनी रिश्तेदारों को फर्जी अकाउंट की सूचना दी और सतर्क रहने के लिए कहा। इसके साथ ही तत्काल इस पूरी घटना की जानकारी ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को भी दी।

बांग्लादेश से रची गई बड़ी साजिश

शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल साइबर थाने के अधिकारी को मामले की जांच की निर्देश दिए। साइबर अधिकारियों के द्वारा व्हाट्सएप कंपनी को नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मैसेज किया तो प्रारंभिक जांच में में पता चला कि नंबर बांग्लादेश का है। साइबर अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरे मामले में तफ्तीश जारी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच पीथमपुर में जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, पहले चरण में 10 टन कचरे का निष्पादन

ये भी पढ़ें: Goons Terror Guna: युवक को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Tags :
Conspiracy hatched from BangladeshCyber Fraud in GwaliorFake ID on WhatsAppFraud in GwaliorGwalior Cyber CrimeGwalior Cyber FraudGwalior Divisional CommissionerGwalior Divisional Commissioner Manoj Khatriग्वालियर कमिश्नरग्वालियर में अपराधग्वालियर में क्राइमग्वालियर में फ्रॉडग्वालियर में साइबर फ्रॉडग्वालियर संभागायुक्त

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article