मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Cyber Fraud: क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मेडिकल छात्रा से 44 लाख रुपए की ठगी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Gwalior Cyber Fraud ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ग्वालियर की आदित्यपुरम में रहने वाली एक मेडिकल छात्रा से 44.11 लाख रुपए की ठगी का एक सनसनीखेज मामला...
12:38 PM Feb 13, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Cyber Fraud ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ग्वालियर की आदित्यपुरम में रहने वाली एक मेडिकल छात्रा से 44.11 लाख रुपए की ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा वर्तमान में दिल्ली की एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। अभी छुट्टियां लगने के कारण अपने घर ग्वालियर आई हुई थी। इसी दौरान टेलीग्राम के जरिए ठगों के द्वारा उसे अपना निशाना बनाया गया। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं। (Gwalior Medical Student Cheated)

ग्वालियर में मेडिकल छात्रा से 44 लाख की ठगी

जानकारी के अनुसार, मेडिकल छात्रा के पिता सेना में पदस्थ थे, अब उनका निधन हो चुका है। परिवार की वह सबसे छोटी बेटी है और उसके दो छोटे भाई बहन भी हैं। मेडिकल छात्रा ने बताया गया कि उसे सूरज विक्रम नाम के एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था। ग्रुप में शामिल लोगों ने इस डिग्री रूम नमक प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए अकाउंट बनाने के लिए कहा। शुरुआती दौर में होटल को फाइव स्टार रेटिंग देने जैसी बहुत ही आसान से टास्क दिए गए, जिसमें मेडिकल छात्रा को 200 से 480 रुपए तक का कमीशन मिला। इसके बाद बड़ा टास्क देकर ₹10,000 का निवेश करने के लिए कहा गया।

बैंक अकाउंट अनलॉक करने और क्रेडिट स्कोर सुधारने के नाम पर ठगी

मेडिकल छात्रा ने बताया, "क्रिप्टो करेंसी चुनने में गलती होने के नाम पर एक रिपेयर टास्क दिए गए। एक कस्टमर केयर एजेंट ऋतु के नाम से लिंक भेज कर रकम निकालने का भी झांसा दिया गया, लेकिन खाते में जमा 3,75000 फ्रिज हो गए तो मैंने कस्टमर केयर से इसकी बात की। इस पर उन्होंने इतने ही रुपए और भरने के लिए कहा। मैंने वह रकम भी भर दी। इसके बाद भी लगातार क्रेडिट स्कोर कम होने के नाम पर 2,40000 रुपए और खाते में डलवाए गए। इस तरह क्रेडिट स्कोर सुधारने और खाते अनलॉक करने के बहाने 44,11,363 रुपए की ठगी की गई है।"

पुलिस ने आरोपियों के नाम का किया खुलासा

जब मेडिकल छात्रा ने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया गया,  तब वह रुपए नहीं निकले। इसके बाद जावेद हुसैन नाम के शख्स ने व्हाट्सऐप कॉल पर बात कर रुपए निकालने के नाम पर 13 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए मांगने पर मेडिकल छात्रा को कुछ शक हुआ और उसने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जांच में पुलिस ने ठगी करने वालों की नाम तनुजा, विनय कुमार झा और बरजिंदर कौर नाम का खुलासा किया है। पुलिस ने टेलीग्राम पर उनसे संपर्क किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन नाम के आधार पर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े मां की आंखों में मिर्ची झोंक 6 साल बच्चे का अपहरण 

ये भी पढ़ें: Shivpuri Fraud Case: ग्लू गन से तैयार करते थे नकली अंगूठे की छाप फिर करते थे ठगी, एक गिरफ्तार

Tags :
Crime in GwaliorGwalior Crime BranchGwalior Crime NewsGwalior Cyber CrimeGwalior Cyber FraudGwalior Cyber wingGwalior Medical Student CheatedInvestment in Crypto CurrencyMedical Student Cheatedक्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगीक्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंटग्वालियर में साइबर फ्रॉडग्वालियर साइबर क्राइम ब्रांचमेडिकल स्टूडेंट से ठगी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article