Gwalior Death News: बेटे की मौत के सदमे में मां ने भी दम तोड़ा, घर से उठी एक साथ दो अर्थियां
Gwalior Death News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दिल दहला देने वाला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे की मौत के सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके को झंझोड़ कर रख दिया है। बेटे ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जब मां को बेटे की मौत की खबर दी गई तो मां ने भी सदमे में दम तोड़ दिया।
जॉब नहीं लगने और शादी नहीं होने से परेशान था मृतक
ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुर में रहने वाले मनीष राजपूत सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में था परंतु उसकी कहीं जॉब नही लग रही थी। इसलिए मनीष परेशान चल रहा था और डिप्रेशन में था। इसी दौरान मनीष ने जहर खा लिया। जब परिवार के लोगों को पता चला तो उसे तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसकी हालत सीरियस होने के चलते जयारोग्य अस्पताल में भेज दिया जहां इलाज के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले (Gwalior Death News) की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम
मनीष की मौत (Gwalior Death News) की खबर मिलते ही मां राधा राजपूत सदमे में आ गई और उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक के भाई अनिल राजपूत का कहना है कि मनीष ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तैयारी की थी लेकिन एक दो नंबर रह जाने से उसकी जॉब नहीं लग पा रही थी और न ही उसकी कहीं शादी हो रही थी जिसके चलते वह डिप्रेशन में था इसलिए उसने यह कदम उठाया हैं। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज