मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चीन से जुड़े ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट कांड के तार, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर की थी 71 लाख की ठगी

Gwalior Digital Arrest Case ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए सबसे बड़े डिजिटल अरेस्ट (BSF Officer Biggest Digital Arrest Case) मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। डिजिटल अरेस्ट कांड में चीन कनेक्शन सामने आया है। चीन कनेक्शन...
12:41 PM Feb 11, 2025 IST | Amit Jha

Gwalior Digital Arrest Case ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए सबसे बड़े डिजिटल अरेस्ट (BSF Officer Biggest Digital Arrest Case) मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। डिजिटल अरेस्ट कांड में चीन कनेक्शन सामने आया है। चीन कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आखिर क्या है पूरा मामला और इसमें चीन का क्या कनेक्शन है आइए विस्तार से जानते हैं।

BSF अधिकारी को 32 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, BSF अधिकारी अबसार अहमद को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी कर 32 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) ने अलग-अलग राज्यों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है..आरोपियों में तीन ऐसे भी आरोपी हैं जो नोएडा के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं, फिलहाल आरोपियों से क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी है।

34 ट्रांजैक्शन लगभग 72 लाख रुपए की ठगी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर टेकनपुर स्थित BSF अकादमी में पदस्थ इंस्पेक्टर अबसार अहमद को शातिर ठगों ने 2 दिसंबर 2024 को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी वारंट जारी होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया था। शातिर ठगों ने BSF ऑफिसर को 32 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर अलग-अलग बैंक खातों में 34 ट्रांजैक्शन करा कर लगभग 72 लाख रुपए की ठगी की थी।

ठगों ने ऐसे ठिकाने लगाए थे पैसे

बता दें कि, ठगों को 72 लाख रुपए की इतनी बड़ी रकम देने के लिए BSF अधिकारी अबसार अहमद ने दिल्ली और UP (उत्तर प्रदेश) में स्थित अपनी जमीन की बिक्री कर एडवांस लेकर दी थी। अंत में उनके बेटे की सतर्कता के चलते डिजिटल अरेस्ट (Gwalior Digital Arrest Case) से मुक्त हुए थे। इस ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था और जांच में पाया कि ठगी का 75% रुपए कोलकाता, कर्नाटक, औरंगाबाद (बिहार) और गुड़गांव (हरियाणा) की बैंक खातों गया। बाकी पैसा 50 अन्य बैंक खातों में गया था।

आरोपियों से 10 लाख बरामद

वहीं, क्राइम ब्रांच ने नोएडा के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्रों सहित पांच लोगों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है। नोएडा के जो छात्र पुलिस के हाथ लगे हैं वो टेलीग्राम के माध्यम (Digital Arrest Case China Connection) कुछ लोगों के संपर्क में आए थे। उन्होंने अपनी पहचान चाइनीज व्यक्ति के रूप में बताई थी और चाइनीज भाषा में ही कम्युनिकेशन किया था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ठगों से 10 लाख रुपए बरामद किया है।

बैंक खातों में 6 प्रतिशत कमीशन पर ठगी

क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी छात्र अपने बैंक खातों में 6 प्रतिशत कमीशन पर ठगी की रकम ट्रांसफर कराते हैं और अकाउंट में ट्रांसफर की गई रकम को US डॉलर में कन्वर्ट कर मुख्य आरोपी तक पहुंचाई जाती है। BSF अधिकारी के साथ ठगी मामले में भी ऐसा ही हुआ है। इस पूरे मामले में ग्वालियर SP धर्मवीर सिंह यादव का कहना है, "आरोपियों के मोबाइल से ऐसा डाटा मिला है, जिससे यह सिद्ध होता है कि BSF अफसर से ठगी की रकम इन्हीं आरोपियों के खाते में पहुंची थी। चाइनीज व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।"

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर 71 लाख की ठगी

ये भी पढ़ें: फिल्म शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा, CM मोहन यादव से मुलाकात कर की कई विषयों पर चर्चा

Tags :
Biggest digital arrest caseBSF Officer Biggest Digital Arrest CaseCyber Crime in GwaliorCyber Fraud in GwaliorDigital ArrestDigital Arrest Case China ConnectionDigital Arrest NewsGwalior Crime BranchGwalior Digital Arrest CaseMP Biggest digital arrest caseग्वालियर डिजिटल अरेस्टडिजिटल अरेस्ट केस चीन कनेक्शन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article