Gwalior Double Murder: ग्वालियर मां बेटी की पीट-पीटकर हत्या, फ्लैट में मिली लाश

Gwalior Double Murder ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं। ग्वालियर में मां-बेटी की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या (Mother and Daughter Murder in Gwalior) कर दी गई है। इस वारदात...
gwalior double murder  ग्वालियर मां बेटी की पीट पीटकर हत्या  फ्लैट में मिली लाश

Gwalior Double Murder ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं। ग्वालियर में मां-बेटी की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या (Mother and Daughter Murder in Gwalior) कर दी गई है। इस वारदात के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही आईजी और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस की टीम डबल मर्डर की उलझी गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

ग्वालियर में मां बेटी की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में गार्डन होम्स फेज- II में फ्लैट नंबर- 322 में मां और बेटी की पीट-पीटकर हत्या (Gwalior Double Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही आईजी और ग्वालियर के एसपी फौरन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से जांच में जुटी है।

फ्लैट में मां-बेटी अकेली थी

जानकारी के मुताबिक, साल 2007 से इस फ्लैट में मां और बेटी अकेली रहा करती थी। मृतक महिला की उम्र लगभग 80 साल और उसकी बेटी की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है। ऐसे में पुलिस इस हत्याकांड की पहेली को सुलझाने में जुटी है कि आखिर इस डबल मर्डर के पीछे किसका हाथ है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर दोनों मां-बेटी की हत्या किसने और क्यों की है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Indore News: नशा तस्करी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान- पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है, लेकिन उनकी मां को नहीं

ये भी पढ़ें: BJP Leader Suicide Case: बीजेपी नेता सुसाइड केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ने एसआईटी गठित की, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Tags :

.