मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior ED Raid: RTO के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED और इनकम टैक्स की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज!

Gwalior ED Raid ग्वालियर: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त, ईडी, इनकम टैक्स समेत विभिन्न जांच एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया है। आरटीओ के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के तीन शहरों (ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर)...
01:29 PM Dec 27, 2024 IST | Suyash Sharma
featuredImage featuredImage

Gwalior ED Raid ग्वालियर: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त, ईडी, इनकम टैक्स समेत विभिन्न जांच एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया है। आरटीओ के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के तीन शहरों (ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर) में स्थित घर और दफ्तर में आज (शुक्रवार, 27 दिसंबर) सुबह से ही छापेमारी जारी है। ग्वालियर में विनय नगर स्थित मकान में सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में छापेमार (Gwalior ED Raid) कार्रवाई चल रही है। जांच एजेंसियों को सौरभ शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आ रही है।

RTO के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED की रेड

बता दें कि, आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ग्वालियर जबलपुर और भोपाल स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई सुबह से ही तीनों शहरों (Gwalior Saurabh Sharma House) में जारी है। तीनों शहरों में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी है।

सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

बता दें कि, ED के द्वारा सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस (money laundering case) दर्ज किया गया था। वहीं, लोकायुक्त के द्वारा सौरभ शर्मा समेत पांच लोगों के खिलाफ सम्मन भी जारी किया गया है। हालांकि, कोर्ट ने सौरभ शर्मा (ED Raid Saurabh Sharma House) की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि यह अपराध काफी गंभीर है, लिहाजा जमानत नहीं दी जा सकती।

कॉन्स्टेबल के पद पर रहकर बनाई करोड़ों की संपत्ति

सौरभ शर्मा ने परिवहन विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर रहकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की थी। इसके बाद दिया ED ने कार्रवाई अंजाम दिया है। हालांकि, इस पूरे एपिसोड में कहीं न कहीं लोकायुक्त पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। बता दें कि 19 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे जब लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा की अरेरा कॉलोनी ई 7 स्थित मकान नंबर 78 और ई 7 657 पर एक साथ कार्रवाई की। इसी दौरान गोल्ड और भारी मात्रा में कैश उसकी कार से बरामद हुआ था।

सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी फरार

अधिकारियों का दावा है कि जो कार्रवाई चल रही है और उसमें कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इस दस्तावेज से बड़े राज फाश हो सकते हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई में एक कार मंडोर में एक फार्म हाउस के अंदर मिली थी। कार सौरभ शर्मा (Former RTO Constable Saurabh Sharma) के सहयोगी चेतन गौड़ की थी। फिलहाल सौरभ शर्मा, चेतन गौड़ और कार ड्राइवर अभी फरार हैं।

ये भी पढ़ें: Bhopal Saurabh Sharma: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अपराध बहुत गंभीर

ये भई पढ़ें: Money Laundering Case: सौरभ शर्मा के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस, सौरभ-चेतन पर मनी लॉड्रिंग का केस 

Tags :
Bhopal Saurabh SharmaBhopal Saurabh Sharma NewsED Raid Saurabh Sharma HouseEnforcement Directorateformer RTO Constable Saurabh SharmaGwalior ED RaidGwalior Saurabh Sharma HouseMoney Laundering CaseSaurabh Sharma AbscondedSaurabh Sharma House Newsआरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माकरोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माग्वालियर में ईडी की रेडग्वालियर सौरभ शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें