Gwalior ED Raid: धन कुबेर सौरभ शर्मा के बाद अब पूर्व रजिस्ट्रार पर ED का छापा

मध्य प्रदेश के धन कुबेर सौरभ शर्मा के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अब उसके करीबी रिश्तेदार के के अरोरा के यहां छापा मारा है।
gwalior ed raid  धन कुबेर सौरभ शर्मा के बाद अब पूर्व रजिस्ट्रार पर ed का छापा

Gwalior ED Raid: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के धन कुबेर सौरभ शर्मा के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अब उसके करीबी रिश्तेदार के के अरोरा के यहां छापा मारा है। फिलहाल अफसरों की एक टीम अरोड़ा के यहां मिले दस्तावेजों को खंगाल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर में मुरार स्थित कॉलोनी स्थित उसके मकान पर परिवर्तन निदेशालय ने छापा मार कार्रवाई की है। वह पूर्व रजिस्ट्रार रह चुके हैं औऱ फिलहाल वह घर पर मौजूद नहीं बताए जा रहे हैं।

सौरभ शर्मा से हैं अरोड़ा के संबंध

आपको बता दें कि के के अरोड़ा के तार आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा से भी जुड़े बताए जा रहे हैं, जिसके चलते छापे मारे गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार अरोड़ा पिछले 15 दिन से घर पर नहीं है वरन वह अपने बेटे के साथ बेंगलुरु में है। ईडी (Gwalior ED Raid) की टीम ने सुबह 5:00 बजे जाकर अरोड़ा के घर पर दस्तक दी। उस समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। अभी तक मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों को घर पर दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।

लंबे समय से अरोड़ा और विनय को वाच कर रही थी टीम

पूर्व रजिस्ट्रार के के अरोड़ा, विनय हांसवानी के बिजनेस पार्टनर है। उल्लेखनीय है कि भोपाल में मेंडोरी स्थित विनय के फार्म हाउस में ही 54 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद से भरी कार मिली थी। वह सौरभ शर्मा के मौसा एवं पूर्व डीएसपी मुनीष राजोरिया के दामाद हैं। सूत्रों की माने तो विनय हांसवानी ही 19 दिसंबर 2024 को इनोवा कार को चार से पांच गाड़ियों के काफिले में दो बार मंडोली लेकर गए थे। इसके बाद उनके लोग इस कार को लगातार वॉच कर रहे थे। जिस जगह पर गाड़ी जब्त (Gwalior ED Raid) की गई थी, उससे तीन हाउस आगे रास्ता बंद हो जाता है।

यह भी पढ़ें:

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Ex Constable Saurabh Sharma: ED का बड़ा खुलासा- सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के यहां से निकले 23 करोड़ कैश

EX RTO Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा मामले में सवालों के घेरे में MP की जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं परिवहन विभाग के कई अधिकारियों की मुश्किलें

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

Tags :

.