ग्वालियर में हॉरर किलिंग: डोली उठने से पहले पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती

Gwalior Father Killed Daughter ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी ही 20 वर्षीय सगी बेटी की गोली मार कर हत्या (Father Shot And Killed Daughter) कर...
ग्वालियर में हॉरर किलिंग  डोली उठने से पहले पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या  प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती

Gwalior Father Killed Daughter ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी ही 20 वर्षीय सगी बेटी की गोली मार कर हत्या (Father Shot And Killed Daughter) कर दी है। चार दिन बाद बेटी की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही पिता ने अपनी बेटी (तनु गुर्जर ) को मौत के घाट उतार दिया है। इस वारदात के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही आदर्श नगर महाराजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता ने अपनी सगी बेटी की गोली मारकर की हत्या

घटना ग्वालियर के आदर्श नगर महाराजपुर थाना (Adarsh ​​Nagar Maharajpur Police Station) क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, महाराजपुर आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर के पिता महेश सिंह हाईवे पर महेश ढाबा का संचालन करते हैं। घर में तनु की शादी की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक तनु के पिता गुस्से में घर पहुंचे और पिस्तौल से उसके चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगते ही तनु अचेत अवस्था में नीचे गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनते ही घरवाले कमरे में पहुंचे तो वहां तनु की लाश उनके सामने खून से लथपथ पड़ी हुई थी और उसका चेहरा बिगड़ चुका था। घर वालों ने देखा तो तनु के पिता कट्टा लेकर और चचेरा भाई राहुल पिस्तौल लेकर सामने खड़े थे।

Gwalior Father Killed Daughter

युवती करना चाहती थी अपने प्रेमी से विवाह

पड़ोसियों ने फौरन वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो तनु का पिता गुस्से में पिस्टल हवा में लहरा रहा था। पुलिस ने किसी तरह से आरोपी पिता काबू (Gwalior Father Killed Daughter) में लिया। पुलिस के अनुसार, तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी। उसकी मर्जी की बिना यह शादी तय की गई थी। इसी को लेकर यह पूरा विवाद शुरू हुआ था। जानकारी के अनुसार, युवती ने वारदात से पहले वीडियो भी जारी किया था। वीडियो में तनु ने दूसरे लड़के से प्यार और शादी करने की बात बताई थी। उसने अपने पिता पर हत्या करने की आशंका भी जाहिर किया था।

पुलिस ने आरोपी पिता महेश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि, तनु के पिता महेश का गुस्सा तेज है। उसकी बेटी उत्तर प्रदेश निवासी अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन, बेटी की जिद आरोपी पिता को ना गवारा गुजरा। वह पहले भी कई बार अपनी बेटी को शादी को लेकर समझा चुका था, लेकिन बेटी मानने को तैयार नहीं थी। अचानक घर में इस बात को लेकर बहस हो गई और गुस्से में पिता ने बेटी के ऊपर गोली चला दी।

Gwalior Father Killed Daughter

हल्दी-मेहंदी से पहले बेटी की हत्या

आज (बुधवार, 15 जनवरी) घर में हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम था। लेकिन, शहनाई गूंजने के बदले अभी पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात में युवती का चचेरा भाई राहुल भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी पिता महेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चचेरा भाई फरार है। तनु यूपी में शादी नहीं करना चाहती थी, जिसके चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: शहडोल क्राइम न्यूज: 12 साल तक बदले की आग में जलते रहे दोनों भाई, मां से अवैध संबंधों के चलते कर दी शख्स की हत्या

ये भी पढ़ें: Crime Branch Indore: डिजिटल हाउस अरेस्ट के थाइलैंड से जुड़े तार, अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार

Tags :

.