Gwalior Fire: मैरिज गार्डन में लगी आग, लाखों का नुकसान, जंगल में कई किलोमीटर तक दिखी आग

फायर ब्रिगेड द्वारा देर रात लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने करने के लिए भेजी गई थी। जंगल का एरिया काफी बड़ा होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
gwalior fire  मैरिज गार्डन में लगी आग  लाखों का नुकसान  जंगल में कई किलोमीटर तक दिखी आग

Gwalior Fire News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के चेतकपुरी स्थित बंधन वाटिका में देर रात भीषण आग लग गई बंधन वाटिका मैरिज गार्डन में आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग लगने से करोडों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड में कंप्यूटर, साउंड सिस्टम, शामियाना, आदि सामग्री जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो गई फिलहाल अभी आग की वजह शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी बताई जा रही है। यह मैरिज गार्डन झांसी रोड थाना क्षेत्र में जय विलास पैलेस की पीछे स्थित है। मैरिज गार्डन में जब भीषण आग लगी तब वहां से गुजर रहे राहगीर और ऑटो चालकों ने इस भीषण आग को देखा और तत्काल उनके द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। सबसे बड़ी बात इसमें यह रही कि इस समय गार्डन में कोई भी वैवाहिक कार्यक्रम नहीं चल रहा था। सूचना के बाद जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंच पाती, आग ने अपना पूरा जोर पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा गार्डन आग की लपटों की चपेट में आ गया था।

सात दमकलों से पानी डाल कर बुझाई गई आग

मैरिज गार्डन में आग रात तकरीबन 1:00 बजे लगी थी। फायर ब्रिगेड और गार्डन प्रबंधन के लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर फाइटिंग अमले द्वारा सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी डाला किया गया, तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका। फिलहाल अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। गनीमत यह रही कि मैरिज गार्डन में कोई कार्यक्रम उस समय नहीं हो रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। आगजनी की यह पूरी घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। गार्डन में आग कैसे लगी, अभी इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग पाया है लेकिन माना जा रहा है कि आग या तो शॉर्ट सर्किट से लगी अथवा वहां से गुजर रहे किसी राहगीर या आसपास रहने वाले चौकीदार ने जलती बीड़ी-सिगरेट फेंकी होगी, जिससे आग (Gwalior Fire News) लगी और बाद में उसने विकराल रूप ले लिया।

Gwalior Fire News in Hindi

पिछले साल भी लगी थी आग

सूत्रों की मानें तो पिछली वर्ष घटनास्थल के नजदीक स्थित रंग महल और संगम वाटिका जैसे मैरिज गार्डन में भी भीषण आग लगी थी जो जय विलास पैलेस के परिसर में ही स्थित है। यह दोनों गार्डन आग से पूरी तरह से तबाह हो गए थे। ऐसे ही मुरार के तृप्ति नगर में स्थित एक मैरिज गार्डन में भी भीषण आग लगी थी। इन तीनों गार्डन में जब आग लगी तब यहां वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था और काफी लोग यहां संख्या में मौजूद भी थे।

उटीला के जंगलों में लगी आग 5 किलोमीटर के दायरे में फैली

ग्वालियर जिले के उटीला के जंगलों में भी भीषण आग लग गई। यह आग करीब 5 किलोमीटर तक के एरिया के जंगलों में फैल गई है। फायर फाइटिंग अमला लगातार स्थानीय नागरिकों की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। परंतु अभी तक उसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। फायर ब्रिगेड द्वारा देर रात लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने करने के लिए भेजी गई थी। जंगल का एरिया काफी बड़ा होने के कारण आग (Gwalior Fire News) पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि गर्मी के चलते तापमान में वृद्धि हो रही है। यह भी आग लगने का एक कारण हो सकता है या फिर किसी ग्रामीण द्वारा आग जलाई गई हो जिसकी कोई चिंगारी जंगल में जाकर लग गई हो। पुलिस अब इसकी जांच करने में जुट गई है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Hospital Fire Case: ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में कैसे लगी आग, 7 सदस्यीय टीम करेगी जांच

MP Aaj Ka Mausam: अचानक मौसम ने बदली करवट, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, इन फसलों को हुआ नुकसान

MP Consumer Court: जोमैटो द्वारा वेज की जगह नॉनवेज बर्गर भेजना पड़ा महंगा, अब देने होंगे इतने पैसे

Tags :

.