प्रेम का प्रतीक है ग्वालियर का गुजरी महल: राजा ने की थी गुर्जर कन्या से शादी, गुर्जर कन्या ने रख दी थी चौंकाने वाली शर्तें, फिर...
Gwalior Gujari Mahal ग्वालियर: आगरा में बने ताजमहल को प्यार की निशानी भी कहा जाता है। एक प्यार की निशानी हिंदुस्तान के दिन यानी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी स्थित है। यहां एक गुजरी महल (Gujari Mahal Archeological Museum) है, जिसे राजा मानसिंह ने अपने प्यार के लिए बनवाया था। उन्हें एक गुर्जर लड़की से पहले ही नजर में प्यार हो गया और इस महल का निर्माण करा दिया। आखिर क्या है इस महल की खासियत और यह ताजमहल से अलग एवं खास क्यों है आइए विस्तार से जानते हैं।
प्रेम का प्रतीक है ग्वालियर का गुजरी महल
हम जब भी किसी से प्यार की निशानी की बात करते हैं तो जेहन में सबसे पहले आगरा के ताजमहल की तस्वीर सामने आ जाती है। मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पसंदीदा पत्नी मुमताज की याद में इस महल को बनवाया था। इसके अलावा अगर आपसे कोई पूछे कि शाहजहां के अलावा वह कौन सा राजा है, जिसने अपनी पत्नी या प्रेमिका के लिए किसी महल का निर्माण किया था तो शायद ही कोई इसका जवाब दे पाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्वालियर में भी एक ऐसा महल है, जिसे प्रेम का प्रतीक माना गया है। मानसिंह तोमर ने अपनी पत्नी के लिए इस महल का निर्माण करवाया था। इस महल को गुजरी महल (Gwalior Gujari Mahal) के नाम से जाना जाता है।
किले के हर कोने में रानी के होने के एहसास
14-15वीं शताब्दी में बनवाए गए ग्वालियर किले के गुजरी महल से भी प्रेम की एक ऐसी ही अनूठी दास्तां (Valentine Day 2025) सामने आती है जो अद्भुत और अनोखी है। वक्त के थपेड़ों के साथ संग्रहालय में तब्दील हो चुका ग्वालियर का ये वो खूबसूरत गुजरी महल है, जिसमें कभी बला सी खूबसूरत रानी रहा करती थी। वैसे रानी की कोई तस्वीर या फिर कोई पहचान तो मौजूद नहीं है, लेकिन किले की हर ईंट, हर कोना, हर आशियाना उसके होने का एहसास कराता है। उस रानी को किसी ने निन्नी कहा, किसी ने गुजरी कहा तो किसी ने मृगनयनी की उपाधि दी।
गुजरी महल को लेकर कई कहानियां प्रचलित
दरअसल, इस गुजरी महल को लेकर एक प्रचलित किवदंती है। कहा जाता है एक बार ग्वालियर के राजा मान सिंह तोमर शिकार के लिए निकले थे। शिकार के दौरान उन्होंने गुजरी को दो भैंसे के साथ युद्ध करते देखा। देखने में बेहद खूबसूरत गुजरी के इस बल कौशल को देकर राजा मान सिंह तोमर उसके कायल हो गए और गुजरी के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। लेकिन, गुजरी ने राजा के प्रस्ताव को मानने से पहले उनके सामने तीन शर्तें रख दीं।
गुजरी ने राजा के सामने रखी ये तीन शर्तें
गुजरी ने जो तीन शर्तें रखी उनमें से पहली शर्त यह थी कि ग्वालियर किले में गूजरी के रहने के लिए अलग से महल बनवाया जाए। गुजरी के पीने के लिए उसके गांव राई से सांक नदी का पानी महल में लाया जाए और तीसरा वो किसी से पर्दा नहीं करेगी। राजा मान सिंह तोमर ने गुजरी के प्रति अपने प्यार का सम्मान करते हुए तीनों शर्तों पर हामी भर दी। ग्वालियर किले में अलग से महल बनवाया गया। गुजरी का प्रस्ताव मानते हुए किले में गुजरी महल बनवाया गया। इसके अलावा राई गांव से गूजरी महल तक 16 मील लंबी मिट्टी की पाइप लाइन बिछाकर सांक नदी का पानी लाया गया।
मृगनयनी और मानसिंह तोमर की प्रेम गाथा
कहते हैं गुजरी हमेशा राजा मान सिंह तोमर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहीं। आज न मृगनयनी (Raja Man Singh Tomar Built Palace) है और न ही राजा मान सिंह तोमर। राई गांव भी समय के थपेड़े नहीं सह पाने के कारण अपना अस्तित्व विसर्जित कर बैठा है। उसके भग्नावशेष सांक नदी पर बने तिघरा बांध में डूब गए। लेकिन, गुजरी महल आज भी गर्व के साथ हर दिन मृगनयनी और मानसिंह तोमर की प्रेम गाथा को दोहरा रहा है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Blood Bank: सरकारी अस्पताल में बिना लाइसेंस 14 सालों से चल रहा है “ब्लड बैंक”, जिम्मेदार अधिकारी बेखबर
ये भी पढ़ें: Drone Courses: ड्रोन पाठ्यक्रम शुरू करो और सरकार से पाओ 25 लाख या पचास फीसदी सब्सिडी, जानें पूरा मामला