मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Health News: सर्दी आते ही दिल और दिमाग देने लगे दगा, 14 दिन में हार्टअटैक से 34 एवं ब्रेन स्ट्रोक से गई 33 जानें

सर्दी बढ़ते ही सर्दी-जुकाम जैसी सीजनल बीमारियों के शिकार तो बढ़े ही हैं, साथ ही हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के मरीजों की संख्या में भी एकदम से उछाल आ गया है।
04:21 PM Dec 16, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Health News: ग्वालियर। राज्य में बर्फीली हवाएं चलने से ग्वालियर अंचल में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। सर्दी से एक तरफ सारा जनजीवन ठप्प पड़ने लगा है तो वही दूसरी ओर लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सर्दी बढ़ते ही सर्दी-जुकाम जैसी सीजनल बीमारियों के शिकार तो बढ़े ही हैं, साथ ही हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के मरीजों की संख्या में भी एकदम से उछाल आ गया है। ग्वालियर में बीते 14 दिनों में हार्ट अटैक से 34 और ब्रेन अटैक से 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर्स का कहना है कि सबसे चौंकाने वाली चिंताजनक बात यह है कि इस बार हार्ट अटैक के जो केस आ रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या 30 से 50 वर्ष की आयु के युवा शामिल हैं।

बीमार होने वालों में अधिकतर हैं युवा

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच और एक निजी हार्ट अस्पताल में हार्ट सम्बन्धी परेशानियों (Gwalior Health News) के 14 दिन में 290 मरीज भर्ती हुए जिनमें से 34 मरीजों की मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना है कि इनमें से लगभग 52 फीसदी मरीज 30 से 50 वर्ष के बीच आयु वाले हैं। एक और चौंकाने वाली बात ये है कि इन युवा मरीजों में मल्टीपल ब्लॉकेज देखने को मिल रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि सर्दी की बजह से अधिकांश मरीज इतनी अधिक गम्भीर हालत में पहुंच रहे हैं कि कई बार उपचार शुरू होने तक का भी समय नहीं मिल पाता है।

इसलिए सर्दी में ज्यादा आते हैं हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक

सर्दी के कारण यहां के न्यूरोलोजी अस्पताल में पहुंचने वाले ब्रेन अटैक के मरीजो की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। जेएएच में बीते 12 दिन में ब्रेन अटैक के 140 मरीज आ चुके हैं इनमें से 33 मरीजों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने से जगह कम पड़ गई है। दूसरी फ्लोर पर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।

न्यूरोलोजी विभाग के एचओडी डॉ. दिनेश उदेनिया ने बताया कि सर्दी बढ़ने पर शरीर मे खून के अंदर फाइब्रोजिन नामक पदार्थ में बढोत्तरी हो जाती है। इससे खून गाढ़ा हो जाता है और रक्त का प्रवाह रुकने लगता है, इससे नसों में क्लॉट बढ़ जाते हैं। क्लॉट के कारण ब्रेन में खून नहीं पहुंच पाता और ब्रेन अटैक आ जाता है। अगर हार्ट में न पहुंचे तो हार्ट अटैक (Gwalior Health News) आ जाता है। इसलिए सर्दी में विशेष बचाव करना चाहिए।

बचने के लिए रखें यह सावधानियां

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के हार्ट विभाग के विभागाध्यक्ष और जेएएच के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राम रावत कहते हैं कि सर्दी (Gwalior Health News) में लगातार तापमान गिरने के चलते हार्ट अटैक के केस बढ़ते हैं। इसलिए सबको एहतियात बरतना जरूरी है। हार्ट पेशेंट सुबह धूप निकलने के बाद 9 बजे के बाद ही घर से बाहर निकलें और शाम 4 बजे तक घर मे पहुंच जाए। ऊनी कपड़े पहनें और समय पर हल्का भोजन कर दवा लें।

यह भी पढ़ें:

Tips Mental Health: इन आदतों में जल्द करें बदलाव, वरना आपकी मेंटल हेल्थ हो सकती है खराब

Healthy Tips : क्या आप जानतें हैं, पैर के तलवों पर सरसो के तेल की मालिश के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

Health Tips :क्या आपको पता है बासी रोटी खाने के होते हैं ये ज़बरदस्त फायदे

Tags :
Brain StrokeGwalior newsHealth NewsHeart Attackmp firstMP First Newsmp gwalior newsMP Health newsMP winter newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article