Gwalior Hindu Mahasabha: भारत-बांग्लादेश टी20 मैच का विरोध करने पहुंचे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gwalior Hindu Mahasabha: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ग्वालियर पहुंच गई है। विदेशी टीम के शहर में पहुंचते ही हिंदू महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया है। हिंदू महासभा ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बांग्लादेश की टीम आएगी तो वह इसका विरोध करेंगे। पुलिस और प्रशासन ने भी उनकी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे। इसके बावजूद भी हिंदू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर झंडा लेकर विरोध करने लगे।
बांग्लादेश वापस जाओ के लगाए नारे
हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश वापस जाओ के नारे भी लगाए। विदेशी टीम के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए हिंदू महासभा (Gwalior Hindu Mahasabha) के कार्यकर्ता अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर रवाना हुए। हिंदू महासभा के कार्यकर्ता स्टेडियम की पिच को खोदना चाहती थी लेकिन महाराज बाड़े पर पहुंचते ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। बाद में शांति भंग करने को लेकर पुलिस ने हिंदू महासभा के सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदू महासभा ने दूसरे संगठनों पर भी लगाया आरोप
उल्लेखनीय है कि हिंदू महासभा ने 6 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि अन्य हिंदूवादी संगठन होने के बावजूद वह हिंदुओं की आवाज को नहीं उठाना चाहते। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और हिंदूवादी संगठन चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
6 अक्टूबर को ग्वालियर में होना है क्रिकेट मैच
आपको बता दें कि ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 श्रृंखला का अगला मैच छह अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाना है। इस मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मैच खेलने के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें ग्वालियर भी पहुंच गई है। ऐसे में किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें
IND vs BAN KL Rahul: केएल राहुल की दमदार वापसी, सिर्फ इतनी गेंदों पर फिफ्टी ठोक बनाया ये रिकॉर्ड